राष्ट्रीय खेल दिवस:25 से अधिक शहरों में होगी PM मोदी की ‘चैंपियन से मिलिए’ पहल

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) देश भर के सभी केन्द्रों में विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ खेल दिवस मनाएगा। इसके तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देश भर के 26 स्कूलों में चैंपियन से मिलिए पहल का आयोजन करेगा।

नई दिल्ली. भारत में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) देश भर के सभी केन्द्रों में विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ खेल दिवस मनाएगा। इसके तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देश भर के 26 स्कूलों में चैंपियन से मिलिए पहल का आयोजन करेगा। राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता निकहत जरीन, पैरालिंपिक एवं राष्ट्रमंडल खेल में पदक विजेता भावना पटेल, टोक्यो ओलंपिक एवं राष्ट्रमंडल खेल में पदक विजेता मनप्रीत सिंह जैसे कुछ प्रमुख एथलीट इस पहल का हिस्सा होंगे।  युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा-आज का दिन पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है। देश में जागरूकता फैलाने के लिए 100 से अधिक स्कूलों में कार्यक्रम रखे हैं। भारत पाकिस्तान से जीतता रहा है और हार-जीत खेल का हिस्सा है। भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है और आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

जानिए क्या है ’चैंपियन से मिलिए’ पहल
प्रधानमंत्री मोदी देश में खेलों और खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर और सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में लगातार कुछ न कुछ नई पहल कर रहे हैं। ’चैंपियन से मिलिए’ स्कूल की यात्रा करने का एक अनूठा अभियान है। इसकी शुरुआत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पिछले साल दिसंबर में की थी। यह कैम्पेन पिछले कुछ महीनों में देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा है। स्कूल की यात्रा के दौरान चैंपियन एथलीट अपने अनुभव, जीवन के सबक तथा सही आहार से संबंधित टिप्स साझा करते हैं और स्कूली बच्चों को ओवरऑल प्रेरणादायक तरीके से प्रोत्साहित भी करते हैं। ताकि वे अपने-अपने खेलों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Latest Videos

मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने राष्ट्रीय खेल दिवस के विशेष अवसर पर और हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि के रूप में इस पहल को विस्तार देते हुए इसमें अब उन एथलीटों को भी शामिल किया है, जिन्होंने हाल ही में हुए राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) और विश्व चैंपियनशिप  में भाग लिया था।

फिट इंडिया की भी पहल
भारतीय खेल प्राधिकरण ‘एक एकीकृत एवं स्वस्थ समाज के लिए खेल’ की थीम के साथ अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न खेल आयोजनों के जरिए इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल दिवस को फिट इंडिया अभियान के हिस्से के रूप में भी मना रहा है। खेल के ये कार्यक्रम विभिन्न स्तरों पर  विभिन्न आयु वर्ग और जीवन के सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों के बीच आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें पेशेवर और मनोरंजक दोनों तरह के कार्यक्रम शामिल हो रहे हैं। केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रीअनुराग सिंह ठाकुर, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक के साथ भारत में फिटनेस तथा खेल के महत्व पर चर्चा करने के लिए कुछ खेल तथा फिट इंडिया से जुड़ी फिटनेस की प्रतीक हस्तियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर रहे हैं।

pic.twitter.com/qBLHTjBoak

यह भी पढ़ें
India vs Pakistan: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया, हार्दिक ने दिलाई शानदार जीत
भारत के खिलाफ नहीं चला बाबर आजम का बल्ला, अब सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा पाकिस्तानी ओपनर का मजाक

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar