भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहले बॉलिंग फिर बैटिंग के दम पर टीम इंडिया को जीत दिला दी है। उन्होंने नाजुक मौके पर छक्का मारकर भारत को आसान जीत दिला दी।
India vs Pakistan Asia Cup. एशिया कप टी20 का दूसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। दोनों टीमें एशिया कप में आज 14वीं बार आपस में भिड़ीं। अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में भारत ने 8 बार जीत दर्ज की थी और 14वां मुकाबला भी भारत ने जीत लिया है। टॉस हारने के बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहली गेंद पर आउट हो गए। फिर विराट कोहली ने पारी जमाई और जरूरी 35 रन बनाए। अचानक विराट कोहली और रोहित शर्मा भी आउट हो गए। तब क्रीज पर आए रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव ने पारी आगे बढ़ाई। यादव 18 रन पर आउट हो गए। फिर हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए और ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। हार्दिक ने बिना दबाव लिए रनों की बौछार जारी रखी और छक्का मारकर भारत को 5 विकेट से शानदार जीत दिला दी। इसमें रविंद्र जडेजा के 35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान है, जो उन्होंने 29 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाए। हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट लेने के साथ ही 17 गेंदों पर 33 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। भारत पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत गया है और टीम इंडिया के हीरो हार्दिक पांड्या रहे हैं।
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहले बॉलिंग फिर बैटिंग के दम पर टीम इंडिया को जीत दिला दी है। उन्होंने नाजुक मौके पर छक्का मारकर भारत को आसान जीत दिला दी।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल की बैटिंग की है और उन्होंने लगातार दो चौके जड़कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी है। अब 6 गेंद पर सिर्फ 7 रन चाहिए।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को रविंद्र जडेजा ने छक्का जड़ दिया है। वे काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अंतिम ओवर में जडेजा ने 1 चौका और 1 छक्का मारा है।
भारत को जीत के लिए तीन ओवर यानी 18 गेंदों में 32 रन बनाने हैं। टीम इंडिया के दो ऑलराउंडर हार्दिक पाड्या और रविंद्र जडेजा बैटिंग कर रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 16 ओवर में 107 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 24 गेंदों में 41 रन की दरकार है।
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। नसीम शाह ने भारत को एक और झटका दिया और सूर्यकुमार यादव को 18 रन पर चलता कर दिया है।
एशिया कप में पाकिस्तान के 148 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव मैदान पर हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 61 पर 3 विकेट खो दिए हैं। विराट कोहली 34 बाल पर 35 रन और रोहित शर्मा 18 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला जारी है और एक विकेट गिरने के बाद विराट कोहली मैदान पर जम गए हैं। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के के साथ अभी तक 31 रन बना लिए हैं। वही भारत का स्कोर 7 ओवर में 41 रन हो चुका है।
एशिया कप में पाकिस्तान के 148 रनों का जवाब देने उतरी टीम इंडिया ने भले ही पहला विकेट गंवा दिया हो लेकिन विराट कोहली 1 चौका, 1 छक्का लगाकर लय में आते नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तानी गेंदबाजी नसीम शाह ने आयरलैंड की फार्म बरकरार रखते हुए टीम इंडिया को ओपनर केएल राहुल को जीरो पर आउट कर दिया।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने भारतीय ओपनर केएल राहुल को पहली ही गेंद पर चलता कर दिया है।
एशिया कप के पहले भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी हो गई है। पाकिस्तान भले ही पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाया यानी 19.5 ओवर में ही 10 विकेट गंवा दिए लेकिन रन गति 7.5 की बनाए रखी। यह टीम इंडिया के लिए भी चैलेंज है।
पाकिस्तान बनाम भारत का मुकाबला एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला है। टॉस हारकर पाकिस्तान बैटिंग कर रहा है लेकिन 8 विकेट गिरने के बाद भी रन गति 7 के उपर बनी हुई है। इससे साफ जाहिर है कि भारतीय बैटिंग और पाकिस्तानी गेंजबाजी का क्लैश देखने को मिलेगा।
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच चल रहे टी20 मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को 3 झटके दिए हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान की रन गति अभी भी 6 के उपर है।
एशिया कप के मुकाबले में जब पाकिस्तान की टीम विकेट गिरने के बाद भी रनों की गति तेज कर रखी थी, तभी उन्हें हार्दिक झटका लगा। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जब गेंद लेकर पहुंचे तो हर गेंद को मानों तय कर रखा था। हार्दिक ने ताबड़तोड़ 3 झटके देकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया है।
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला चल रहा है। जब दो विकेट गिरने के बाद भी पाकिस्तान की टीम ने रन गति नहीं रोकी तो हार्दिक पांड्य ने जबरजस्त वापसी दिलाई।
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला चल रहा है। पाकिस्तान ने भले ही टॉस हारने के बाद बैटिंग शुरू की लेकिन 10 ओवर में 68 रन बना लिए हैं।
एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने भले ही टॉस जीता और पहले गेंदबाजी शुरू की लेकिन टीम के गेंदबाज खरे नहीं उतर रहे हैं। हार्दिक पांड्या के बाद गेंदबाजी करने उतरे यजुवेंद्र चहल ने भी पहले ओवर में 8 रन दिए हैं।
पाकिस्तान के बल्लेबाद इफ्तिखार अहमद ने हार्दिक पटेल के चौथे गेंद पर चौका जड़ा है। इस ओवर में पाकिस्तान ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। हार्दिक पांड्या वहीं खिलाड़ी हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं लेकिन मैदान पर पाकिस्तान के प्लेयर खूब रन बना रहे हैं।