11:43 PM (IST) Aug 28

हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर दिलाई जीत

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहले बॉलिंग फिर बैटिंग के दम पर टीम इंडिया को जीत दिला दी है। उन्होंने नाजुक मौके पर छक्का मारकर भारत को आसान जीत दिला दी।

Scroll to load tweet…
11:37 PM (IST) Aug 28

हार्दिक पांड्या ने जड़े लगातार 2 चौके

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल की बैटिंग की है और उन्होंने लगातार दो चौके जड़कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी है। अब 6 गेंद पर सिर्फ 7 रन चाहिए।

Scroll to load tweet…
11:30 PM (IST) Aug 28

जडेजा ने नसीम शाह को जड़ा छक्का

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को रविंद्र जडेजा ने छक्का जड़ दिया है। वे काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अंतिम ओवर में जडेजा ने 1 चौका और 1 छक्का मारा है।

Scroll to load tweet…
11:20 PM (IST) Aug 28

18 गेंद पर 32 रनों की दरकार

भारत को जीत के लिए तीन ओवर यानी 18 गेंदों में 32 रन बनाने हैं। टीम इंडिया के दो ऑलराउंडर हार्दिक पाड्या और रविंद्र जडेजा बैटिंग कर रहे हैं।

11:13 PM (IST) Aug 28

16 ओवर में 107 रन बने

पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 16 ओवर में 107 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 24 गेंदों में 41 रन की दरकार है।

Scroll to load tweet…
11:04 PM (IST) Aug 28

सूर्यकुमार यादव 18 रन पर आउट

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। नसीम शाह ने भारत को एक और झटका दिया और सूर्यकुमार यादव को 18 रन पर चलता कर दिया है। 

Scroll to load tweet…
10:48 PM (IST) Aug 28

रविंद्र जडेजा-सूर्यकुमार यादव क्रीज पर

एशिया कप में पाकिस्तान के 148 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव मैदान पर हैं। 

Scroll to load tweet…
10:34 PM (IST) Aug 28

भारत के 3 विकेट गिरे

पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 61 पर 3 विकेट खो दिए हैं। विराट कोहली 34 बाल पर 35 रन और रोहित शर्मा 18 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। 

Scroll to load tweet…
10:23 PM (IST) Aug 28

फॉर्म में लौटे विराट कोहली

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला जारी है और एक विकेट गिरने के बाद विराट कोहली मैदान पर जम गए हैं। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के के साथ अभी तक 31 रन बना लिए हैं। वही भारत का स्कोर 7 ओवर में 41 रन हो चुका है।

10:10 PM (IST) Aug 28

विराट का प्रहार जारी

एशिया कप में पाकिस्तान के 148 रनों का जवाब देने उतरी टीम इंडिया ने भले ही पहला विकेट गंवा दिया हो लेकिन विराट कोहली 1 चौका, 1 छक्का लगाकर लय में आते नजर आ रहे हैं। 

Scroll to load tweet…
09:59 PM (IST) Aug 28

नसीम शाह ने केएल राहुल को सस्ते में निबटाया

पाकिस्तानी गेंदबाजी नसीम शाह ने आयरलैंड की फार्म बरकरार रखते हुए टीम इंडिया को ओपनर केएल राहुल को जीरो पर आउट कर दिया।

Scroll to load tweet…
09:52 PM (IST) Aug 28

पहली ही गेंद पर गिरा भारत का विकेट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने भारतीय ओपनर केएल राहुल को पहली ही गेंद पर चलता कर दिया है।

Scroll to load tweet…
09:36 PM (IST) Aug 28

पाकिस्तान ने भारत को दिया 148 रनों का लक्ष्य

एशिया कप के पहले भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी हो गई है। पाकिस्तान भले ही पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाया यानी 19.5 ओवर में ही 10 विकेट गंवा दिए लेकिन रन गति 7.5 की बनाए रखी। यह टीम इंडिया के लिए भी चैलेंज है।

Scroll to load tweet…
09:19 PM (IST) Aug 28

8 विकेट गिरे लेकिन रन गति 7 के उपर

पाकिस्तान बनाम भारत का मुकाबला एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला है। टॉस हारकर पाकिस्तान बैटिंग कर रहा है लेकिन 8 विकेट गिरने के बाद भी रन गति 7 के उपर बनी हुई है। इससे साफ जाहिर है कि भारतीय बैटिंग और पाकिस्तानी गेंजबाजी का क्लैश देखने को मिलेगा।

Scroll to load tweet…
09:12 PM (IST) Aug 28

6 से उपर का रन औसत बरकरार

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच चल रहे टी20 मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को 3 झटके दिए हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान की रन गति अभी भी 6 के उपर है।

Scroll to load tweet…
09:01 PM (IST) Aug 28

पाकिस्तान को हार्दिक झटके

एशिया कप के मुकाबले में जब पाकिस्तान की टीम विकेट गिरने के बाद भी रनों की गति तेज कर रखी थी, तभी उन्हें हार्दिक झटका लगा। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जब गेंद लेकर पहुंचे तो हर गेंद को मानों तय कर रखा था। हार्दिक ने ताबड़तोड़ 3 झटके देकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया है।

Scroll to load tweet…
08:50 PM (IST) Aug 28

हार्दिक पांड्या स्ट्राइक्स

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला चल रहा है। जब दो विकेट गिरने के बाद भी पाकिस्तान की टीम ने रन गति नहीं रोकी तो हार्दिक पांड्य ने जबरजस्त वापसी दिलाई।

Scroll to load tweet…
08:37 PM (IST) Aug 28

पाकिस्तान 10 ओवर में 68 रन

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला चल रहा है। पाकिस्तान ने भले ही टॉस हारने के बाद बैटिंग शुरू की लेकिन 10 ओवर में 68 रन बना लिए हैं।

Scroll to load tweet…
08:26 PM (IST) Aug 28

चहल के ओवर में भी 8 रन बने

एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने भले ही टॉस जीता और पहले गेंदबाजी शुरू की लेकिन टीम के गेंदबाज खरे नहीं उतर रहे हैं। हार्दिक पांड्या के बाद गेंदबाजी करने उतरे यजुवेंद्र चहल ने भी पहले ओवर में 8 रन दिए हैं।

Scroll to load tweet…
08:22 PM (IST) Aug 28

हार्दिक पांड्या के ओवर में 8 रन

पाकिस्तान के बल्लेबाद इफ्तिखार अहमद ने हार्दिक पटेल के चौथे गेंद पर चौका जड़ा है। इस ओवर में पाकिस्तान ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। हार्दिक पांड्या वहीं खिलाड़ी हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं लेकिन मैदान पर पाकिस्तान के प्लेयर खूब रन बना रहे हैं। 

Scroll to load tweet…