दिल्ली में पीएम मोदी करेंगे ग्रैंड रोड शो, सोमवार को राजधानी की कई सड़कें रहेंगी बंद, घर से निकलने से बचे...

भारी भीड़ और जाम की स्थितियों को देखते हुए राजधानी की कई प्रमुख सड़कों को सोमवार को बंद करने की एडवाइजरी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है। अगर जरूरी न हो तो बाहर निकलने से परहेज करने का सुझाव दिया गया है।

PM Modi roadshow in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली में ग्रैंड रोडशो करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में पीएम मोदी के होने वाले रोड शो में बीजेपी के अन्य दिग्गज भी रहेंगे। भारी भीड़ और जाम की स्थितियों को देखते हुए राजधानी की कई प्रमुख सड़कों को सोमवार को बंद करने की एडवाइजरी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है। करीब दर्जन मार्गों को डायवर्ट किया गया है। अगर जरूरी न हो तो बाहर निकलने से परहेज करने का सुझाव दिया गया है।

इस रूट से होकर गुजरेगा पीएम का रोड शो

Latest Videos

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को दोपहर तीन बजे से पीएम मोदी का ग्रैंड रोड शो होगा। बीजेपी द्वारा आयोजित पीएम का यह रोड शो पटेल चौक से शुरू होकर संसद मार्ग-जयसिंह रोड जंक्शन तक पहुंचकर समाप्त होगा। इस रोड शो में हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। पीएम के अलावा बीजेपी के टॉप लीडर्स इसमें रहेंगे। 

दोपहर बाद घर से न निकलें नहीं तो फंस सकते हैं भीषण जाम में

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सोमवार को दोपहर 3 बजे से कई मार्गों को बंद कर दिया गया है। दर्जन भर से अधिक प्रमुख रूट्स की ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। हालांकि, प्रमुख मार्ग बंद किए जाने से कुछ रूट्स पर ट्रैफिक प्रेशर अधिक होगा। ऐसे में यह सुझाव दिया गया है कि अगर जरूरी न हो तो दिल्ली की सड़कों पर दोपहर बाद निकलने से परहेज किया जाएगा। 

इन रूट्स को किया गया है बंद

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब को सोमवार दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखा गया है।

प्रमुख मार्गों के बंद होने से इन रूट्स पर हेवी ट्रैफिक

दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान भारी मात्रा में यातायात होगा। यह रूट्स जाम में फंस सकते हैं।

इन रूट्स पर किया गया डायवर्ट

गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।


16 जनवरी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में आयोजित होगी।

16 जनवरी शाम 4 बजे से 17 जनवरी शाम 4 बजे तक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा के राज्यपाल ने पुरी जगन्नाथ मंदिर को लेकर दिया विवादित सुझाव, जमकर हो रहा विरोध, बीजेपी की दो टूक नसीहत

नेपाल प्लेन क्रैश: खटारा सिस्टम बना 72 लोगों के मौत की वजह, इन फैक्ट्स को दरकिनार करना खतरनाक साबित हो रहा

नेपाल में हवाई सफर यानी मौत की यात्रा: कोई साल नहीं बीता जब एयरक्रैश न हुआ, तीन दशकों में 28 बार हादसा

DMK नेता ने राज्यपाल RN Ravi को बताया पानीपुरी बेचने वाला, बोले-अगर जयललिता जीवित होती तो वह यहां पीटे जाते

मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द, पूर्व मंत्री के दामाद की हत्या की कोशिश का आरोप, जल्द होंगे उपचुनाव

10 बार सांसद रहे शरद यादव की कहानी: गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर कैसे जेपी से प्रभावित होकर राजनीति में कूद पड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल