
PM Minister Security breach: अब कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। हुबली में नेशनल यूथ फेस्टिवल में पहुंचे पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है। पीएम के रोड शो के दौरान कार के पास एक युवक माला लेकर पहुंच गया। वह प्रधानमंत्री को माला पहनाने की कोशिश में था। हालांकि, सिक्योरिटी ने कार तक पहुंचे युवक को माला पहनाने से रोक दिया और वहां से फौरन हटा दिया। उधर, सुरक्षा में हुई इस चूक को पुलिस कमिश्नर ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर साफ तौर पर एक युवक को सुरक्षा घेरा को ताक पर रखकर कार तक पहुंचा देखा जा सकता है। देखा जा सकता है कि युवक माला लेकर प्रधानमंत्री की कार के बिल्कुल करीब पहुंच गया था।
एयरपोर्ट से राष्ट्रीय युवा महोत्सव के वेन्यू तक जा रहे थे मोदी
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के लिए प्रोग्राम स्थल तक रोड शो करते हुए जा रहे थे। यह घटना तभी हुई। एक युवक अचानक से सारी सिक्योरिटी को धता बताते हुए उनकी कार तक पहुंच गया। उसके हाथ में एक माला थी। वह माला प्रधानमंत्री को पहनाना चाहता था। लेकिन तब पीएम की सिक्योरिटी ने उसे रोक दिया और कार के पास से हटा दिया।
कर्नाटक की ट्वीन सिटी में आयोजित हो रहा युवा महोत्सव
26th राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक में आयोजित किया जा रहा है। राज्य की ट्विन शहरों हुबली और धारवाड़ में आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करने पहुंचे हैं। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि यूथ फेस्टिवल की थीम 'विकासित युवा, विकासशील भारत' है। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2023 में देश भर से लगभग 7,500 यूथ पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें:
हद है...हिंदू धर्मग्रंथों को बता दिया पोर्न, बांग्लादेशी नेता ने फेसबुक लाइव में क्रास की लिमिट
आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.