पीएम मोदी ने जन्मदिन पर बधाई देने वालों को दिया धन्यवाद, बोले-दिल की गहराइयों से सबको आभार

Published : Sep 17, 2021, 10:16 PM IST
पीएम मोदी ने जन्मदिन पर बधाई देने वालों को दिया धन्यवाद, बोले-दिल की गहराइयों से सबको आभार

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 71वां जन्मदिन (Happy Birthday) बेहद सादगी और कुछ अनूठे संदेश देते हुए मनाया गया है। पीएम के जन्मदिन पर दो करोड़ वैक्सीनेशन एक दिन में कराकर रिकार्ड भी बनाया गया है। 

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने वाले करोड़ो शुभचिंतकों, समर्थकों को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि हर उस व्यक्ति के लिए जिसने आज मुझे शुभकामनाएं दी हैं - मैं अपने दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं हर इच्छा को संजोता हूं और यह मुझे हमारे प्यारे देश के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है।'

 

उन्होंने कहा, 'अनगिनत व्यक्तियों और संगठनों ने आज समाज सेवा के किसी न किसी नेक कार्य में खुद को झोंक दिया है। मैं उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए उन्हें सलाम करता हूं। समाज को वापस देने और दूसरों की मदद करने से बेहतर कुछ नहीं है।'

उन्होंने कहा,  'मैं बीजेपी के कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों की भी सराहना करना चाहता हूं जिन्होंने अपनी सक्रिय भागीदारी से "सेवा और समर्पण अभियान" को समृद्ध किया है। मुझे लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के उनके निरंतर प्रयासों पर गर्व है।'

रिकार्ड वैक्सीनेशन पर भी जताई खुशी

पीए मोदी ने जन्मदिन पर रिकार्ड दो करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन डोज पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज की रिकॉर्ड वैक्सीनेशन संख्या पर हर भारतीय को गर्व होगा। मैं अपने डॉक्टरों, नवप्रवर्तकों, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य देखभाल और सभी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को स्वीकार करता हूं जिन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। आइए हम COVID-19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें।

उन्होंने कहा कि पूरे दिन मीडिया ने कई पुरानी यादों और किस्सों को जीवंत किया। उन्होंने बीते वर्षों की कई घटनाओं को रचनात्मक रूप से प्रदर्शित भी किया। 'मैं मीडिया का आभारी हूं और उनकी रचनात्मकता की भी सराहना करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'हमारी साझा यात्रा जारी है... अभी बहुत कुछ किया जाना है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हम एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत के अपने सपने को हासिल नहीं कर लेते... जिस भारत के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया।' 

यह भी पढ़ें:

PM Modi Birthday: पीएम मोदी किसे मानते हैं सबसे बड़ी चुनौती..ऐसी 7 क्वालिटी जो युवा उनसे सीख सकता है

Modi Birthday: टीम को मोटिवेट करना-जीत का फार्मूला देना..PM ने जैसे कोरोना में संभाला, सीखने वाली हैं 8 बातें

Modi Birthday:कभी नीरदलैंड में चलाई साइकिल-कभी एडवेंचर... जिंदगी में एनर्जी लाने के लिए क्या करना चाहिए

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा