मकर संक्रांति पर आंध्र को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

ट्रेन की नियमित सेवाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी और बुकिंग शनिवार से शुरू होगी।

Vande Bharat Train: मकर संक्रांति पर पीएम नरेंद्र मोदी आंध प्रदेश और तेलंगाना को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री, सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम रेल रूट पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वह इस ट्रेन का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली करेंगे। हालांकि, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री जी.किशन रेड्डी और तेलंगाना राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर शारीरिक रूप से मौजूद रहेंगे। ट्रेन की नियमित सेवाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी और बुकिंग शनिवार से शुरू हो चुकी है। दो तेलगु राज्यों को जोड़ने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है।

शनिवार से शुरू हुई बुकिंग, दोनों राज्यों के इन शहरों से होकर गुजरेगी यह ट्रेन

Latest Videos

वंदे भारत ट्रेन की रेगुलर सर्विस 16 जनवरी से शुरू होगी। बुकिंग शनिवार से ही शुरू कर दिया गया है। विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (20833) सुबह 05.45 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। सिकंदराबाद विशाखापत्तनम ट्रेन (20834) सिकंदराबाद से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 11.30 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी। यह ट्रेन राजमुंदरी, विजयवाड़ा, खम्मम और वारंगल भी अप-डाउन के दौरान रूकेगी। ट्रेन में 14 एसी चेयर कार कोच और 1,128 यात्रियों की क्षमता वाले दो कार्यकारी एसी चेयर कार कोच शामिल हैं। 

आठवीं वंदे भारत ट्रेन है यह

रविवार को सिकंदराबाद से भारत के आठवें वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत की जाएगी। तेलुगु भाषी दो राज्यों तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम के बीच चलेगी। दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 700 किलोमीटर है। इस ट्रेन से सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम जाने में करीब आठ घंटे लगेंगे। इससे तेलंगाना और आध्रप्रदेश के लोगों को काफी फायदा होगा। वंदे भारत ट्रेन भारत में बनाई गई अत्याधुनिक ट्रेन है। इसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें:

DMK नेता ने राज्यपाल RN Ravi को बताया पानीपुरी बेचने वाला, बोले-अगर जयललिता जीवित होती तो वह यहां पीटे जाते

मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द, पूर्व मंत्री के दामाद की हत्या की कोशिश का आरोप, जल्द होंगे उपचुनाव

कश्मीर में स्नोफॉल: 12 जिलों में हिमस्खलन का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

10 बार सांसद रहे शरद यादव की कहानी: गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर कैसे जेपी से प्रभावित होकर राजनीति में कूद पड़ा

हद है...हिंदू धर्मग्रंथों को बता दिया पोर्न, बांग्लादेशी नेता ने फेसबुक लाइव में क्रास की लिमिट

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय