PM मोदी का अमेरिकी दौरा: कमला हैरिस और Apple चीफ से भी हो सकती है मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 22 सितंबर को अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वे बाइडेन के अलावा कमला हैरिस और Apple चीफ टिम कुक से भी मुलाकात करेंगे।

नई दिल्ली. जो बाइडेन(Joe Biden) के अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की उनसे पहली बार मुलाकात होगी। मोदी 22 सितंबर को अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। वे 23 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी में बाइडेन से मिलेंगे। बता दें कि बाइडेन ने इसी जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभाला था। मोदी अमेरिकी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस(Kamala Harris) के अलावा   Apple चीफ टिम कुक(Tim Cook) से भी मुलाकात करेंगे।

कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं
कमला हैरिस भारतीय मूल से हैं, जो पहली बार अमेरिका में इस तरह के पद पर पहुंची हैं। हालांकि हैरिस और कुक से मोदी की मुलाकात की अभी आधिकारिक पुष्टि(official confirmation) नहीं हुई है। माना जा रहा है कि मोदी अमेरिका के बड़े उद्योगपतियों से भी मिलकर भारत में निवेश की बात रख सकते हैं। प्रधानमंत्री आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा से भी मुलाकात करेंगे। मोदी 24 सितंबर को वाशिंगटन में  इन-पर्सन क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे।

Latest Videos

क्वाड देशों की बैठक
बता दें कि क्वाड देशों की बैठक में भारत और अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जापान भी शामिल हैं। इस बैठक में अफगानिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। 24 सितंबर की रात मोदी वाशिंगटन से न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे। 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होंगे।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने की थी मोदी से मुलाकात
इससे पहले 28 जुलाई को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। विदेश मंत्री ब्लिंकेन ने राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति हैरिस की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री को रक्षा, समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, जलवायु परिवर्तन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत अमेरिका सामरिक संबंधों को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी।विदेश मंत्री ब्लिंकेन ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापक द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर तालमेल बढ़ने और इस तालमेल के ठोस व व्यावहारिक सहयोग में तब्दील करने के लिए दोनों सामरिक सहयोगियों की प्रतिबद्धता की सराहना की थी। तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोविड-19 के चलते पैदा चुनौतियों, वैश्विक आर्थिक सुधार और जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका सामरिक भागीदारी का व्यापक वैश्विक महत्व होगा।

यह भी पढ़ें
खेलों के विकास के लिए तैयार होगा रोडमैप, अनुराग ठाकुर करेंगे राज्यों के खेल मंत्रियों से बात
सऊदी अरब के विदेश मंत्री और डॉ. एस जयशंकर के बीच मुलाकात, अफगानिस्तान के मुद्दे पर हुई चर्चा
उदयपुर में बोले भागवत, जिन जगहों पर हिंदुओं की संख्या कम; वहां कई समस्याएं, RSS की कथनी-करनी में अंतर नहीं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश