प्रधानमंत्री मोदी (Prime minister modi ) का विजन किसानों (farmers) की आय दोगुनी करना है, इसके लिए सरकार ने कृषि (Agriculture) की तकनीक बदलने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई उपाय शुरू किए हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) 16 दिसंबर 2021 को गुजरात (Gujrat) के आणंद में सुबह 11 बजे कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगे। वे वर्चुअली किसानों को संबोधित करेंगे। शिखर सम्मेलन के जरिये किसानों को प्राकृतिक खेती (Natural Agriculture) के बारे में जानकारी दी जाती है। इस सम्मेलन में किसानों को प्राकृतिक खेती के तरीकों को अपनाने के लाभों के बारे में सभी जानकारी दी जाएगी।
किसानों की आय बढ़ाने पर काम कर रही सरकार
किसान अपनी उत्पादन क्षमता को अधिक से अधिक बढ़ा सकें, इसके लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी का विजन किसानों की आय दोगुनी करना है, इसके लिए सरकार ने कृषि की तकनीक बदलने के लिए कई उपाय शुरू किए हैं। लागत में कमी, बाजार पहुंच आसान बनाना, किसानों को उपज की बेहतर कीमत दिलाना और सिस्टम में स्थिरता लाना मोदी सरकार के प्रयासों में से एक है। इसके लिए शून्य बजट पर आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जा रहा है। सरकार का दावा है कि यह किसानों की उपकरणों पर निर्भरता कम करेगी और खेती की लागत घटाएगी। इसके अलावा पारंपरिक क्षेत्र आधारित तकनीकी के चलते मिट्टी में भी सुधार होगा। देशी गाय, उसका गोवर और मूत्र खेतों की उर्वरक शक्ति बढ़ाते हुए मिट्टी को उपजाऊ बनाने में आवश्यक पोषक तत्व बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा अन्य पारंपरिक तरीकों, जैसे कि बायोमास के साथ कम पानी की उपलब्धता में भी मिट्टी को ग्रीन कवर रखने से उत्पादन बेहतर होगा।
14 से 16 दिसंबर तक शिखर सम्मेलन
देश भर के किसानों को बेहतर और प्राकृतिक खेती से जुड़ी जानकारियां और तकनीकों के बारे में बताने के लिए, गुजरात सरकार प्राकृतिक खेती पर ध्यान देने के साथ कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रही है। तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन 14 से 16 दिसंबर, 2021 तक किया जा रहा है। इसमें 5,000 से अधिक किसान भाग ले रहे हैं। इसके अलावा किसान आईसीएआर के केंद्रीय संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों और एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (ATMA) के माध्यम से लाइव जुड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
विपक्ष चाहता है कि CBI पिंजरे में बंद तोता ही रहे, इसीलिए डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ाने का कर रहा विरोध : भाजपा
आम लोगों को लगा दोहरा झटका, 30 साल की ऊंचाई पर पहुंचा Wholesale Inflation