Air India खरीदेगा Airbus से 250 विमान, पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां की मौजूदगी में हुई डील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने मंगलवार को न्यू एयर इंडिया-एयरबस पार्टनरशिप को लांच किया है। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस लांच में वीडियो कांफ्रेंसिंग से शामिल हुए।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 14, 2023 11:41 AM IST / Updated: Feb 14 2023, 09:34 PM IST

नई दिल्ली। भारत विकास यात्रा के नए नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां की मौजूदगी में मंगलवार को न्यू एयर इंडिया-एयरबस पार्टनरशिप को लांच किया गया। इस डील में एयर बस से एयर इंडिया ने 250 विमान खरीदने का सौदा किया है। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस लांच में वीडियो कांफ्रेंसिंग से शामिल हुए। नए एयर इंडिया-एयरबस पार्टनरशिप सौदे की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत और फ्रांस के बीच गहरे होते संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र की सफलताओं और आकांक्षाओं को दर्शाता है। डील के वक्त रतन टाटा भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने फ्रांस के साथ बेहतर संबंधों की खुलकर की चर्चा

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां को थैंक्स बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहराते संबंधों के साथ-साथ भारत के सिविल एविएशन सेक्टर की सफलताओं और आकांक्षाओं को भी दर्शाती है। सबसे पहले मैं एयर इंडिया और एयरबस को इस landmark agreement के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों को मेरा विशेष धन्यवाद है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान) के माध्यम से देश के सुदूर हिस्से भी air connectivity से जुड़ रहे हैं। इस योजना से लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है। भारत की 'Make in India - Make for the World' विज़न के तहत एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग में अनेक नए अवसर खुल रहे हैं। चाहे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता का विषय हो या वैश्विक फूड सिक्योरिटी तथा हेल्थ सिक्योरिटी, भारत और फ्रांस साथ मिल कर सकारात्मक योगदान दे रहे हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा एविएशन डील

टाटा समूह ने पहले घोषणा की थी कि वह इतिहास में दुनिया के सबसे बड़े विमानन सौदे में एयरबस से 250 विमान खरीदेगा। इस डील में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के लिए 40 ए350 चौड़े बॉडी वाले लंबी दूरी के विमान और 210 नैरो आकार वाले विमान शामिल हैं। एयरबस के मुख्य कार्यकारी गुइलौमे फाउरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रतन टाटा, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और अन्य नेताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि एयरबस के लिए स्क्रिप्ट एयर इंडिया के रिनोवेशन में मदद करने के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली मेयर चुनाव की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, बोला-नॉमिनेटेड मेंबर्स को चुनाव देने का नहीं है कोई अधिकार

क्या भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट बनकर उभरे? अमित शाह ने दिया बड़ा बयान…

Read more Articles on
Share this article
click me!