Exclusive: रिसाइकिल प्लास्टिक बोतल से प्रधानमंत्री का जैकेट बनाने वाले सेंथिल शंकर से खास बातचीत, कहा- पीएम मोदी की उदारता से मिला सम्मान

पीएम मोदी ने जो सदरी पहनी थी वह प्लास्टिक के बोतल को रिसाइकिल कर बनाई गई थी। एशियानेट ने रिसाइकिल प्लास्टिक से पीएम मोदी का परिधान बनाने वाले सेंथिल शंकर से विशेष बातचीत की है।

PM Modi Jacket made of recycled plastic bottles: बीते दिनों राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइट ब्लू सदरी चर्चा का केंद्र रहा। दरअसल, पीएम मोदी ने जो सदरी पहनी थी वह प्लास्टिक के बोतल को रिसाइकिल कर बनाई गई थी। इंडिया एनर्जी वीक के उद्घाटन समारोह में बेंगलुरू पहुंचे पीएम मोदी को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जैकेट गिफ्ट की गई थी। एशियानेट ने रिसाइकिल प्लास्टिक से पीएम मोदी का परिधान बनाने वाले से विशेष बातचीत की है। श्री रेंगा पॉलिमर्स के मैनेजिंग पार्टनगर सेंथिल शंकर से हुई बातचीत का प्रमुख अंश...

एशियानेट: प्लास्टिक बोतल को रिसाइकिल कर कपड़े बनाने का ख्याल कैसे आपके मन में आया?

Latest Videos

सेंथिल शंकर: हम रिसाइकिल पॉलिस्टर के निर्माता थे। हम पिछले 15 सालों से इस पेशे में हैं। हम रिसाइकिल होने वाले प्लास्टिक बोतलें लेते हैं और उन्हें पॉलिएस्टर फाइबर में बनाते हैं। रिसाइकिल करने के बाद उनके रेशे को सूत में तब्दील करते हैं। इन धागों से कपड़े तैयार होता है, फिर उससे अलग-अलग परिधान बनाए जाते हैं। हम रिसाइकिल प्लास्टिक के कपड़ों को बनाने के बाद तमाम तरह के गार्मेंट्स तैयार करने लगे। इसके बाद सोचा क्यों न इसे ब्रांड में बदल दिया जाए आर पूरे भारत में इसके लिए स्थायी फैशन का मैसेज दिया जाए। जब स्थिरता की बात आती है तो भारत बहुत ही प्रारंभिक अवस्था में है। यह एक ब्रांड शुरू करने, जागरूकता बढ़ाने और लोगों को स्थायी फैशन अपनाने के लिए प्रेरित करने का एक अच्छा प्वाइंट था। हमें इस पहलू पर जनता को संवेदनशील बनाना चाहिए कि यह बदलाव लाएगा। अब पीएम मोदी के सबसे बड़े समर्थन के बाद इसे काफी प्रमुखता मिली है। उन्होंने बहुत सारे MSME लोगों को भी प्रेरित किया है।

एशियानेट: आपने इस जैकेट का निर्माण कैसे किया? कृपया प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएं।

सेंथिल शंकर: एक बार जब आप इन पीईटी बोतलों को फेंक देते हैं तो कूड़ा बीनने वाले उन्हें उठाकर बाजार में सप्लायर्स या कबाड़ी तक पहुंचाते हैं। सप्लायर्स इसको लेकर कंप्रेस कर देते हैं। इन बोतलों के रैपर्स व कैप आदि हटा दिए जाते हैं। फिर इनको क्रश किया जाता है। क्रश करने के बाद इनको सुखाया और फिर पिघलाया जाता है। फिर इनके फाइबर्स को रिसाइकिल किया जाता है। इसके बाद प्रॉसेसिंग कर इनको पॉलिएस्टर फाइबर में बदला जाता है। फिर इस पॉलिएस्टर फाइबर को कपड़े बनाने के लिए प्रॉसेसिंग कर यार्न या कपड़ा बनाया जाता है।

एशियानेट: आपकी कंपनी ने पीएम मोदी से कैसे संपर्क किया?

सेंथिल शंकर: उन्होंने इसे खुद चुना था, हमने विकल्प दिए। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने इंडियन एनर्जी वीक के लिए हमसे संपर्क किया था। इससे पहले हमने चंदन रंग की यही जैकेट हरदीप सिंह पुरी को भेंट की थी। उन्होंने इसे पहना और इसे काफी पसंद किया। पीएमओ के साथ बहुत सारे प्रोटोकॉल हैं। हमें विभिन्न कपड़े और रंग विकल्प भेजने थे। यह कई परीक्षणों से गुजरा और हमने उसे 9 रंग दिए और उन्होंने नीला रंग चुना। आईओसीएल के अध्यक्ष ने कार्यक्रम में पीएम मोदी को जैकेट भेंट की। हम सभी को सुखद आश्चर्य हुआ। मैं अपने कर्मचारियों के साथ एक बैठक में था जब मेरे परिवार, दोस्तों और मीडिया ने मुझे पिंग करना शुरू किया और कहा कि यह वायरल हो गया है क्योंकि उन्होंने इसे संसद में पहना था। यह एक जबरदस्त अहसास था। पीएम मोदी की उदारता ने उन्हें एमएसएमई कंपनियों के काम का सम्मान कराया। उन्होंने अपने कार्य से हमें प्रोत्साहित किया है और पर्यावरण और स्थिरता के लिए एक स्पष्ट संदेश दिया है। वह बहुत सक्रिय और प्रगतिशील नेता हैं। उनका एक काम और कोई शब्द हमारे लिए बहुत मायने रखता है।

एशियानेट: हम भारत में प्लास्टिक कचरे से कैसे निपट सकते हैं?

सेंथिल शंकर: प्लास्टिक विभिन्न प्रकार के होते हैं और हम उन्हें आंशिक रूप से ही समाप्त कर सकते हैं। प्लास्टिक आवश्यक है लेकिन हमें एक उचित डिस्पोजल विधि की आवश्यकता है। नागरिकों के रूप में हम अपने कचरे को अलग करने और डिस्पोजल के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। हम कचरे को अलग करने का काम कूड़ा बीनने वालों पर छोड़ देते हैं। जब प्लास्टिक को रिसाइकिल किया जा सकता है तो मुद्दा यह है कि हम उन्हें कैसे फेंकते हैं और यह रिसाइकिल करने वाले के पास आता है। यह अकेले उद्योग द्वारा नहीं किया जा सकता है। इसे जनता के साथ-साथ सरकार को भी करना होगा।

एशियानेट: भविष्य की कोई परियोजना जिस पर आप काम कर रहे हैं?

सेंथिल शंकर: हम सिर्फ ऑनलाइन मार्केट में हैं। हम अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर हैं। हमें अभी खुदरा बिक्री के बारे में सोचना है। यह विचार टिकाऊ परिधानों के इस संदेश को पूरे भारत में फैलाने का है।

इस आर्टिकल को इंग्लिश में पढ़ने के लिए क्लिक करें - 'His one act meant a lot...' Senthil Sankar who made jacket out of PET bottles for PM Modi

यह भी पढ़ें:

दिल्ली मेयर चुनाव की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, बोला-नॉमिनेटेड मेंबर्स को चुनाव देने का नहीं है कोई अधिकार

क्या भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट बनकर उभरे? अमित शाह ने दिया बड़ा बयान…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute