PM नरेंद्र मोदी ने राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के साथ की वर्चुअल बैठक, जी-20 अध्यक्षता पर हुई बात

G-20 की अध्यक्षता भारत के पास है। 9-10 सितंबर 2023 को दिल्ली में जी-20 का शिखर सम्मेलन होगा। इससे पहले कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ वर्चुअल बैठक की है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को देशभर के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान भारत की जी-20 अध्यक्षता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में राज्यपालों, उपराज्यपालों और मुख्यमंत्रियों ने तैयारियों की जानकारी दी।

पीएम ने राज्यों के अनुभवों का डॉक्यूमेंटेशन करने की जरूरत पर बात की। उन्होंने कहा कि यह आने वाले समय के लिए एक मूल्यवान भंडार होगा। बैठक में पीएम ने कहा कि जी-20 अध्यक्षता देश के लिए अपनी क्षमता और ताकत प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर है। 

Latest Videos

पूरे देश में आयोजित किए जाएंगे जी-20 के कार्यक्रम
नरेंद्र मोदी ने बताया कि जी-20 के कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किए जाएंगे। इसकी मदद देश के हर हिस्से की विशिष्टता को सामने लाया जाएगा। जी-20 की अध्यक्षता के दौरान बड़ी संख्या में दुनियाभर से गेस्ट भारत आएंगे। अंतरराष्ट्रीय मीडिया का फोकस होगा। इस अवसर का इस्तेमाल सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पर्यटन, कारोबार और निवेश के मामले में अपनी ब्रांडिंग में करनी चाहिए। पीएम ने जी-20 के कार्यक्रमों में आम लोगों की भागीदारी पर भी बल दिया। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपनी बात रखी। इसके साथ ही भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बैठक में प्रजेंटेशन दिया। 

यह भी पढ़ें- धर्म कोई हो एक समान होनी चाहिए महिलाओं की शादी की उम्र, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

गौरतलब है कि भारत ने 1 दिसंबर को आधिकारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। G-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन अगले साल 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाला है। G-20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद ने राज्यसभा में पेश किया समान नागरिक संहिता पर गैर सरकारी विधेयक, विरोध में विपक्ष ने उठाई आवाज

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया