मन की बात: पीएम ने लोगों से की अपील, 2-15 अगस्त तक प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाएं तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के आग्रह किया कि वे 2-15 अगस्त तक  सोशल मीडिया अकाउंट्स में 'तिरंगा' को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करें। उन्होंने सभी से 13-15 को आयोजित 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल होने की अपील भी की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात'में लोगों से आग्रह किया कि वे आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 13-15 को आयोजित 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल हों। इसके साथ ही उन्होंने अपील किया कि लोग अपने सोशल मीडिया पेज पर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में 2-15 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाएं।

पीएम ने कहा, "आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' नाम का अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का हिस्सा बनकर आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं या उसे अपने घर पर लगाएं। तिरंगा हमें जोड़ता है, हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है।"

Latest Videos

'तिरंगा' को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाएं
पीएम ने देश के नागरिकों से 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया अकाउंट्स में 'तिरंगा' को अपनी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "2 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया की जयंती है। मैं सभी से 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया अकाउंट्स में 'तिरंगा' को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करने का आग्रह करता हूं।" नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस अवसर पर महान क्रांतिकारी मदाम कामा को भी याद करूंगा। तिरंगे को आकार देने में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। 

यह भी पढ़ें- मन की बात: जन आंदोलन का रूप ले रहा आजादी का अमृत महोत्सव, किसानों के जीवन में मिठास घोल रहा शहद

आजादी का अमृत महोत्सव पर पीएम ने कही बात
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आजादी का अमृत महोत्सव पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है। गौरतलब है कि आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 साल पूरा होने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च, 2021 को शुरू हुई। यह 15 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें-  राज्यों पर बिजली कंपनियों के बकाया हैं 2.3 लाख करोड़ रुपए, PM नरेंद्र मोदी ने की जल्द भुगतान करने की अपील

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश