UNWGIC 2022: पीएम मोदी ने अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति को सशक्त बनाने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज(11 अक्टूबर) को संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। मोदी ने कहा- इस सम्मेलन का विषय वैश्विक गांव को भू-सक्षम बनाना है।

नई दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM narendra modi) ने आज(11 अक्टूबर) को संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस(UN World Geospatial International Congress) में अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। मोदी ने कहा- इस सम्मेलन का विषय वैश्विक गांव को भू-सक्षम(Global village is geo-enabled) बनाना है। मोदी ने कहा कि किसी को पीछे नहीं छोड़ना चाहिए। यह एक ऐसा विषय है, जो पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा उठाए गए कदमों में देखा जाता है। हम अंत्योदय के विजन पर काम कर रहे हैं, जिसका अर्थ है मिशन मोड में अंतिम छोर पर अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना। मोदी हैदराबाद में आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे।

https://t.co/YKhjje3R2a

Latest Videos

जानिए और क्या बोले पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के शीर्ष स्टार्टअप हब में से एक है। 2021 के बाद से हमने यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या लगभग दोगुनी कर दी है। मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि संकट के समय एक दूसरे की मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा एक संस्थागत दृष्टिकोण(nstitutional approach) की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक संगठन हर क्षेत्र में संसाधनों को अंतिम छोर तक ले जाने में नेतृत्व कर सकते हैं। मोदी ने बताया कि पीएम-स्वामित्व योजना(PM-ownership scheme) इस बात का उदाहरण है कि कैसे डिजिटलाइजेशन से लोगों को फायदा हुआ है। गांवों में प्रॉपर्टी का नक्शा बनाने के लिए अब ड्रोन का उपयोग होने लगा है।इसके उपयोग से ग्रामीणों को उनके संपत्ति कार्ड मिल रहे हैं।

क्या है UNWGIC 2022
दूसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस (UNWGIC 2022) 10-14 अक्टूबर 2022 तक हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग( United Nations Committee of Experts on Global Geospatial Information Management-UN-GGIM)) द्वारा भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। बता दें कि यह अपने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के माध्यम से एक स्वतंत्र देश के रूप में अपनी 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है। UNWGIC का आयोजन संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) से UN-GGIM को सभी प्रासंगिक सरकारों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और हितधारकों के साथ वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन पर व्यापक संवाद को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक मंचों का आयोजन करने के जनादेश से उत्पन्न होता है। इसका मकसद सतत सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय विकास है।

यह भी पढ़ें
पीएम मोदी गुजरात में अपनों के बीच...एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग, जगह-जगह जोरदार स्वागत
विदेश मंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी पीएम को भेंट किया कोहली का साइन किया बल्ला, हैरान रह गए रिर्चड मार्लेस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल