- Home
- National News
- पीएम मोदी गुजरात में अपनों के बीच...एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग, जगह-जगह जोरदार स्वागत
पीएम मोदी गुजरात में अपनों के बीच...एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग, जगह-जगह जोरदार स्वागत
Narendra Modi Gujarat visit: पीएम नरेंद्र मोदी की गुजरात यात्रा रविवार से शुरू हुई। सोमवार को दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री ने गुजरात के भरूच, जामनगर और अहमदाबाद में करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं की सौगात दी है। मंगलवार को पीएम मोदी मध्य प्रदेश में उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में बन रहे 900 मीटर से अधिक लंबे कॉरिडोर, महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे। यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने मेहसाणा गांव के मोढेरा गांव को देश का पहला सौर उर्जा गांव घोषित किया था साथ ही यहां सूर्य मंदिर के कई प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन किया था। पीएम की गुजरात यात्रा के दौरान जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। अपने गृह प्रदेश में पहुंचे पीएम मोदी, कई बार प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों से मिलते हुए भी नजर आ रहे हैं।

तीन दिनी गुजरात यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भरूच पहुंचे। भरूच के आमोद में उन्होंने 8000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। यहां उन्होंने जंबूसर में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी। यह प्रोजेक्ट, दवाईयों के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री जिन अन्य परियोजनाएं की आधारशिला रखी उनमें अंकलेश्वर हवाई अड्डे का पहला चरण, अंकलेश्वर एवं पनोली में बहुस्तरीय औद्योगिक शेड का विकास शामिल है।
पीएम मोदी ने विभिन्न औद्योगिक पार्कों के विकास का शिलान्यास किया। इनमें चार जनजातीय औद्योगिक पार्क शामिल हैं जो वालिया (भरूच), अमीरगढ़ (बनासकांठा), चकालिया (दाहोद) और वानर (छोटा उदयपुर) में स्थापित होंगे। इसके अलावा मुडेथा (बनासकांठा) में एग्रो फूड पार्क; काकवाड़ी दांती (वलसाड) में सी फूड पार्क; और खांडिवाव (महिसागर) में एमएसएमई पार्क का निर्माण शामिल है।
दहेज में 130 मेगावाट के उत्पादन विद्युत संयंत्र के साथ एकीकृत 800 टीपीडी कास्टिक सोडा संयंत्र का लोकार्पण किया। दहेज में मौजूदा कास्टिक सोडा संयंत्र के विस्तार का भी लोकार्पण जिसकी क्षमता 785 एमटी/दिन से बढ़ाकर 1310 एमटी/दिन की दी गई है। दहेज में ही एक लाख एमटी प्रति वर्ष से अधिक क्लोरोमेथेन के निर्माण के लिए एक परियोजना का भी लोकार्पण पीएम मोदी ने किया है। अन्य परियोजनाओं में दहेज स्थित हाइड्राज़ीन हाइड्रेट संयंत्र शामिल है, जो उत्पाद के आयात प्रतिस्थापन में मदद करेगा। इसके अलावा आईओसीएल दहेज-कोयली पाइपलाइन परियोजना, भरूच भूमिगत जल निकासी और एसटीपी कार्य तथा उमला आसा पनेथा सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूत बनाना शामिल है।
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन किया। यह परियोजना छात्रों के समग्र विकास के लिए सुविधाएं प्रदान करने में सहायता प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री ने जामनगर में 1460 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। ये परियोजनाएं सिंचाई, विद्युत, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री सौराष्ट्र अवतारण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना लिंक 3 (उंड बांध से सोनमती बांध तक), के पैकेज 7, एसएयूएनआई योजना लिंक 1 (उंड-1 बांध से एसएएनआई बांध तक) के पैकेज 5 और हरिपार 40 मेगावाट सौर पीवी परियोजना का लोकार्पण किया। जिन परियोजनाओं की प्रधानमंत्री द्वारा आधारशिला रखी गई उनमें कलावड़/जामनगर तालुका मोरबी-मालिया-जोडिया समूह की कलावद ग्रुप ऑगमेंटेशन जल आपूर्ति योजना, लालपुर बाईपास जंक्शन फ्लाईओवर ब्रिज, हापा मार्केट यार्ड रेलवे क्रॉसिंग और सीवर संग्रह पाइपलाइन तथा पंपिंग स्टेशन का नवीनीकरण शामिल हैं।
तीन दिनी यात्रा पर गुजरात पहुंचे नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव को देश का पहला सौर उर्जा गांव घोषित किया। गांव में उर्जा की जरूरतें सौर उर्जा से पूरी हो रही है। यहां 1000 से अधिक सोलर पैनल लगे हुए हैं और लोगों को बिना खर्च के 24 घंटे बिजली मिल रही है। सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध यह गांव अब सूर्य देव की उर्जा से अपनी बिजली की जरुरतों को पूरा कर पा रहा है। मोढेरा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मोढेरा, मेहसाणा और पूरे उत्तर गुजरात के लिए विकास की एक नई ऊर्जा का संचार किया गया है। बिजली, पानी से लेकर सड़क और रेल तक। डेयरी, कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है और आधारशिला रखी गई है। उन्होंने कहा कि अब हम बिजली के लिए भुगतान नहीं करेंगे लेकिन इसे बेचना शुरू कर देंगे। इससे कमाएंगे भी। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले सरकार नागरिकों को बिजली की आपूर्ति करती थी, लेकिन अब सौर पैनलों की स्थापना के साथ, नागरिक अपनी बिजली का उत्पादन करेंगे। पढ़िए पूरी खबर...
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.