पीएम मोदी ने Budget के लिए वित्त मंत्री और उनकी टीम को दी बधाई, बोले- बजट के दिल में किसान और गांव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का आम बजट जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे विकास और विश्वास वाला बजट बताया। साथ ही पीएम मोदी ने निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बजट के लिए बधाई दी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2021 9:34 AM IST / Updated: Feb 01 2021, 03:17 PM IST

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का आम बजट जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे विकास और विश्वास वाला बजट बताया। साथ ही पीएम मोदी ने निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बजट के लिए बधाई दी। 

पीएम मोदी ने कहा, वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है। इसमें यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी है। आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है। साथ ही दुनिया में नया आत्मविश्वास को भरने वाला है।

पीएम मोदी के बयान की बड़ी बातें

- पीएम ने कहा, कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया। इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है। 

-  पीएम ने कहा, इस बजट में ईज ऑफ लिविंग पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दिया गया। 

- उन्होंने कहा, आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विजन भी है और हर वर्ग का समावेश भी है। हम इस में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं वो हैं- ग्रोथ के लिए नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के​ लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना। 

- निर्माण के लिए नए क्षेत्रों को विकसित करना, आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ने पर इसमें जोर दिया गया है। यह बजट बहुत सकारात्मक बदलाव लाएगा। 

- ऐसे बजट कम ही देखने को मिलते हैं, जब बजट के एक दो घंटे में ही इतने सकारात्मक विचार मिलें। अनेक विशेषज्ञों ने इस बजट को पारदर्शी बताया है। 

- आज के बजट में भी रिएक्टिव का नामों निशान नहीं है। हमने इस बजट में भी प्रोएक्टिव बजट देकर यह संदेश दिया है। यह बजट उन सेक्टरों पर केंद्रित है, जिनसे वेल्थ और वेलनेस दोनों तेज गति से बढ़ेंगी। जान भी जहान भी। 

- कोरोना के चलते कई एक्सपर्ट ये मानकर चल रहे थे कि सरकार आम नागरिकों पर बोझ बढ़ाएगी। लेकिन अपने दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बजट का साइज बढ़ाने पर जोर दिया।

- इस बजट में MSME और इंफ्रास्ट्रक्टर पर विशेष जोर दिया गया है। ये बजट जिस तरह से हेल्थ केयर पर केंद्रित है वो भी अभूतपूर्व है। इस बजट में दक्षिण के हमारे राज्य,पूर्वोत्तर के हमारे राज्य और उत्तर में लेह-लद्दाख जैसे क्षेत्रों में विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। 

- देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है। किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा। देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं।

Share this article
click me!