सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खटाखट-खटाखट वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि चार जून को चुनाव हारने के बाद शहजादे विदेश चले जाएंगे खटाखट-खटाखट।

 

प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के खटाखट-खटाखट वाले बयान पर खूब तंज कसा। उन्होंने कहा कि 4 जून को चुनाव हारने के बाद ये शहजादे विदेश चले जाएंगे खटाखट-खटाखट।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "सपा और कांग्रेस के शहजादों के लिए देश का विकास ऐसा है जैसे मोहल्ले में बच्चे गिल्ली-डंडे का खेल करते हैं। महलों में पैदा होने वाले इन शहजादों को न मेहनत की आदत है और न ही नतीजे लाने की। इसलिए कहते हैं देश का विकास अपने आप होगा। कहते क्या हैं, विकास कैसे होगा खटाखट-खटाखट।"

 

 

नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये सोचते हैं भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा। कोई पूछता है कैसे तो बोलते हैं खटाखट-खटाखट। ये सोचते हैं नए हाईवे अपने आप बन जाएंगे। कोई पूछता है कैसे तो कहते हैं अरे छोड़ो यार खटाखट-खटाखट। ये सोचते हैं भारत से गरीबी दूर हो जाएगी। कोई पूछे कैसे तो कहते हैं खटाखट-खटाखट।"

रायबरेली की जनता भी भेजेगी घर खटाखट-खटाखट

पीएम ने कहा, “अरे कोई इनको जरा बता दो कि अब रायबरेली की जनता भी खटाखट-खटाखट-खटाखट भेजेगी घर। अमेठी से गए, रायबरेली से भी जाएंगे। देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं है। आपसे नहीं हो पाएगा। 4 जून के बाद मोदी सरकार तो बनेगी ही बनेगी। लेकिन इतना भर नहीं और भी बहुत कुछ होने वाला है। क्या होगा मैं बताऊं। चार जून के बाद, इंडी गठबंधन टूटकर बिखर जाएगा, खटाखट-खटाखट। पराजय के बाद बली के बकरे को खोजा जाएगा, खटाखट-खटाखट। शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले, ये शहजादे गर्मी की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे खटाखट-खटाखट।”

 

 

यह भी पढ़ें- रैली में मोदी-योगी को साथ देख खूब खुश हुए PM, बोले- क्या मेकअप किया है भाई, वाह.., देखें वीडियो

राहुल गांधी ने कहा था-एक झटके से मिटा देंगे गरीबी

राहुल गांधी ने खटाखट-खटाखट वाला बयान अपनी कई सभाओं में दिया है। एक ऐसी ही सभा में उन्होंने कहा, "हर साल एक लाख रुपया 8500 रुपया महीने का खटाखट-खटाखट आता रहेगा। एक झटके से हिन्दुस्तान से हम गरीबी को मिटा देंगे।" हालांकि बाद में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई देते हुए कहा, "यह कोई नहीं कह रहा है कि एक झटके में गरीबों को मिटाया जाएगा। हम ये कह रहे हैं कि गरीबी को गहरी चोट पहुंचाई जा सकती है।"

यह भी पढ़ें- 'क्या कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो CAA खत्म कर सके, मैं मैदान में हूं, तुम भी हो': नरेंद्र मोदी