सार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बच्चों को मोदी और योगी बनकर आया देख बहुत खुश हुए। उन्होंने दोनों की तारीफ की।
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। इसी भीड़ में दो खास बच्चे थे, जिन्होंने रैली को संबोधित कर रहे नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित कर लिया।
ये दोनों बच्चों को उनके परिजन पीएम की रैली में लेकर आए थे। इसके लिए बेहद खास तैयारी की गई थी। एक बच्चे को मेकअप और पहनावे से पीएम नरेंद्र मोदी का रूप दिया गया था। वहीं, दूसरे बच्चे को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह तैयार किया गया था। मोदी-योगी की जोड़ी को देखकर पीएम भी उनकी चर्चा करने से खुद को रोक नहीं सके।
नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये क्या बढ़िया मोदी-योगी बना लाए हो भाई। ये मोदी तो इतना सुंदर लग रहा है, क्या बढ़िया मेकअप किया है भाई। और हाथ भी बढ़िया...वाह (नरेंद्र मोदी बना बच्चा दोनों हाथ हिला रहा था, यह देखकर पीएम ने कहा)। दोनों मोदी-योगी बनकर आ गए। शाबाश, शाबाश, बहुत बढ़िया किया आपने। सब अखबारवालों की नजर मेरे से हटकर आपपर आ गई। बढ़िया है वाह.., ये मोदी को तो हाथ हिलाना भी आ गया है।"
यह भी पढ़ें- 'क्या कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो CAA खत्म कर सके, मैं मैदान में हूं, तुम भी हो': नरेंद्र मोदी
पीएम ने बच्चे से मांगी तस्वीर
रैली में एक बच्चा पीएम की स्केच लेकर आया था। वह हाथ में लिए तस्वीर को लगातार पीएम को दिखाने की कोशिश कर रहा था। नजर पड़ने पर पीएम ने कहा, "जरा इस बच्चे से कोई फोटो ले लीजिए। बच्चा इतने प्यार से आया है। बेटे थोड़ा आगे आ जाओ, जरा एसपीजी वाले आप उस बेचारे को परेशान मत करो। देखिए कितना बढ़िया स्केच बनाकर लाया है। वाह, खुद बनाते हो बेटा। अच्छा पीछे तुम्हारा नाम पता मिला है। हां, तो मैं चिट्ठी लिखूंगा तुम्हें। देखों तुम इतना अच्छा बनाते हो तो पढ़ाई भी उसी में करना, करोगे।"