राम सबके हैं और राम सब में हैंः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

9ः 40 बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन से महामहिम रामनाथ कोविंद अयोध्या के लिए रवाना हुए। इनके साथ राज्यपाल आंनदी बेन पटेल, रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा, उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गुंगल, डीआरएम एसके सपरा भी अयोध्या आए। 

अयोध्या। अयोध्या पहुंचे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि राम सबके हैं और राम सबमें हैं। उन्होंने आह्वान किया कि अयोध्या मानव सेवा का उत्कृष्ट केंद्र बने। शिक्षा और शोध का भी वैश्विक केंद्र बनाया जाए। रामकथा के आदर्श का प्रचार प्रसार हो। समस्त मानवता एक ईश्वर की संतान है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को प्रेसीडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंचे। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति के साथ देश की प्रथम महिला नागरिक सविता कोविंद भी हैं। अयोध्या पहुंचकर राष्ट्रपति ने रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। महामहिम ने पर्यटन विभाग की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिल्यान्यास भी किया।

Latest Videos

यहां लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि विश्व समुदाय और युवा पीढ़ी को राम कथा में निहित जीवन मूल्यों से जोड़ना चाहिए। रामायण में राम निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी ने कहा था जब तक पृथ्वी पर नदी और पर्वत रहेंगे रामकथा लोकप्रिय रहेगी।

सुबह चारबाग से रवाना हुई राष्ट्रपति की प्रेसिडेंशियल ट्रेन

चारबाग रेलवे स्टेशन से रविवार सुबह 09ः 40 बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन से महामहिम रामनाथ कोविंद अयोध्या के लिए रवाना हुए। इनके साथ राज्यपाल आंनदी बेन पटेल, रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा, उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गुंगल, डीआरएम एसके सपरा भी अयोध्या आए। रविवार सुबह 09ः 28 बजे राष्ट्रपति का काफिला चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने राष्ट्रपति को अयोध्या रेलवे स्टेशन का मॉडल दिया। वहीं राष्ट्रपति की पत्नी को इंजन का मॉडल दिया।

इसे भी पढे़ं:

मालेगांव ब्लास्ट का गवाह मुकराः कर्नल पुरोहित के खिलाफ पहले दिया था एटीएस को बयान

भारत के विरोध में जैश व तालिबान के नेताओं की कंधार में सीक्रेट मीटिंग

भारत सीरीज में कराईए गाडि़यों का रजिस्ट्रेशन, एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर होने पर बेफिक्र रहिए

काबुल एयरपोर्ट पर फिर हो सकता आतंकी हमला, अमेरिका ने अपने लोगों को तत्काल हटने को कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh