चंबा में PM मोदी: 'पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती, इस बात को बदल दिया है'

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) राज्य का धुआंधार दौरा कर रहे हैं। ऊना में देश की चौथी वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम ने वहां एक सभा को भी संबोधित किया। इसके बाद वे चम्बा पहुंचे।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 13, 2022 7:52 AM IST / Updated: Oct 19 2022, 04:37 PM IST

देहरादून. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) राज्य का धुआंधार दौरा कर रहे हैं। वे 13 अक्टूबर को फिर दिव्य हिमाचल पहुंचे। इस महीने उनका दूसरा दौरा है। इससे पहले मोदी 5 अक्टूबर और 24 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए थे। ऊना में देश की चौथी वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम ने वहां एक सभा को भी संबोधित किया। इसके बाद वे चम्बा पहुंचे। चंबा पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी का स्वागत किया। ठाकुर ने कहा-प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी का चंबा का पहला दौरा है और 1981 के बाद यहां देश के प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है। इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को दिल के करीब रखते हैं।

पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती, इस बात को बदल दिया
मोदी ने कहा-आज यहां से चंबा सहित हिमाचल प्रदेश के दुर्गम गांवों के लिए सड़कों और रोजगार देने वाले बिजली प्रोजेक्ट का उपहार देने का मेरे लिए अत्यन्त खुशी का अवसर है। चंबा ने मुझे बहुत स्नेह दिया, बहुत आशीर्वाद दिया, तभी तो कुछ महीने पहले मिंजर मेले के दौरान यहां के एक शिक्षक साथी ने चिट्ठी लिख बहुत सी बातें साझा की थी, जिसे मैंने मन की बात में देश और दुनिया के साथ भी शेयर किया था। जब मैं आपके बीच रहता था तो कहा करता था, कि हमें कभी न कभी उस बात को मिटाना होगा, जो कहता है पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती, आज हमने उस बात को बदल दिया है। अब यहां का पानी भी आपको काम आएगा और यहां की जवानी भी जी-जान से अपनी विकास की यात्रा को आगे बढ़ाएगी। यानि, जब देश की आजादी के 100 साल होंगे तो हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा होगा। इसलिए आने वाले 25 वर्षों का एक-एक दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारत की आजादी का अमृतकाल शुरू हो चुका है, जिसमें हमें विकसित भारत का संकल्प पूरा करना है। आने वाले कुछ महीनों में हिमाचल की स्थापना के भी 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं। आज हिमाचल के पास डबल इंजन सरकार की ताकत है। इस डबल इंजन की ताकत ने हिमाचल के विकास को डबल तेजी से आगे बढ़ाया है।

लोगों के जीवन को आसान बनाना हमारी प्राथमिकता
मोदी ने कहा-आज जब हम बीते दशकों की ओर मुड़कर देखते हैं, तो हमारा अनुभव क्या कह रहा है, हमने यहां शांता जी को, धूमल जी को अपनी जिंदगी खपाते देखा है। जब भाजपा के नेताओं को हिमाचल के अधिकार के लिए दिल्ली में जाकर गुहार लगानी पड़ती थी,आंदोलन करना पड़ता था, लेकिन दिल्ली में सुनवाई नहीं होती थी। डबल इंजन की सरकार का काम करने का तरीका अलग है। हमारी प्राथमिकता ये है कि लोगों के जीवन को आसान कैसे बनाएं। इसलिए हम जनजातीय क्षेत्रों, पहाड़ी क्षेत्रों पर सबसे अधिक बल दे रहे हैं। चंबा जैसे प्राकृतिक, सांस्कृतिक और आस्था का समृद्ध क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे रह गया, क्योंकि हिमाचल की मांगें और फाइलें भटकती रहती थीं। 75 साल बाद, इस पर मुझे स्पेशल ध्यान केंद्रित करना पड़ा था क्योंकि मैं चंबा के सामर्थ्य से परिचित था। आज आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिल रहा है।  इस योजना के सबसे बड़े लाभार्थी भी वही लोग हैं, जो कभी अस्पताल तक नहीं जा पाते थे।

डबल  इंजन सरकार की प्राथमिकताएं
डबल इंजन सरकार की प्राथमिकताएं हैं, लोगों के जीवन को आसान बनाना, इसलिए हम पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों को सबसे अधिक बल दे रहे हैं। पहले सरकारें सुविधाएं वहां देती थीं, जहां काम आसान होता था, जहां मेहनत कम लगती थी और राजनीतिक लाभ ज्यादा मिल जाता था।  इसलिए जो दुर्गम क्षेत्र हैं, जनजातीय क्षेत्र हैं, वहां सुविधाएं अंत में पहुंचती थी जबकि सबसे ज्यादा जरूरत तो इन्हीं क्षेत्रों को थी। पिछले 8 वर्षों में पूरे देश के पहाड़ी क्षेत्रों में, दुर्गम इलाकों में, जनजातीय क्षेत्रों में तेज विकास का एक महायज्ञ चल रहा है। इसका लाभ हिमाचल के चंबा को मिल रहा है, पांगी-भरमौर, छोटा-बड़ा भंगाल, गिरिपार, किन्नौर और लाहौल स्पीति जैसे क्षेत्रों को मिल रहा है। हमारी सरकार ने एक और फैसला लिया है। सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का फैसला ये दिखाता है कि हमारी सरकार जनजातीय लोगों के विकास को कितनी प्राथमिकता दे रही है। जब हम टीकाकरण का अभियान चला रहे थे, तभी सोच लिया था कि हिमाचल के पर्यटन में कोई रुकावट न आए,  इसलिए यहां टीकाकरण का काम सबसे पहले पूरा किया, बाकी राज्यों में बाद में हुआ।  महामारी से आपकी जिदंगी बचाने के लिए जयराम जी और उनकी सरकार ने रात-दिन मेहनत की।

https://t.co/MIrIQOUDg9

चंबा में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम...
यहां दो पनबिजली परियोजनाओं(hydroelectric projects)- 48 मेगावाट की छंजू-III पनबिजली परियोजना और 30 मेगावाट की देवथल छंजू पनबिजली परियोजना की आधारशिला। इन दोनों परियोजनाओं से सालाना 270 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और इन परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश को लगभग 110 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। राज्य में लगभग 3,125 किलोमीटर सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-III का शुभारंभ। राज्य के 15 सीमावर्ती और दूर-दराज के ब्लॉकों में 440 किलोमीटर सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए केन्द्र सरकार ने 420 करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत किए हैं।

यह भी पढ़ें
हिमाचल में मोदी ने लॉन्च किए कई प्रोजेक्ट: स्वागत में लगे जोशीले नारे-'देखो-देखो कौन आया,शेर आया-शेर आया'
देश को मिली चौथी शानदार वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी ने हिमाचल के ऊना में दिखाई हरी झंडी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस वाले बाबा के खिलाफ एक्शन मुश्किल...ना तो FIR में नाम, ना ही कोई पुराना ममला!
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
हाथरस हादसा: बाबा नारायण हरि पर क्यों खामोश हैं नेता...सरकार और विपक्ष दोनों मौन?
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल से बातचीत की
AAP LIVE: Delhi में 5000 Teachers का Transfer | Delhi Govt