सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) कम समय के अंतराल में तीसरी बार हिमाचल प्रदेश पहुंचे। राज्य में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ मोदी के ये धुआंधार दौरे कई मायनों में खास हैं। इससे पहले वे 5 अक्टूबर और 24 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए थे।
देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) कम समय के अंतराल में तीसरी बार हिमाचल प्रदेश पहुंचे। राज्य में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ मोदी के ये धुआंधार दौरे कई मायनों में खास हैं। इससे पहले वे 5 अक्टूबर और 24 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए थे। आज(13 अक्टूबर) हिमाचल पहुंचने पर सबसे पहले मोदी ने ऊना में देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। हिमाचल के ऊना में PM मोदी का जबर्दस्त स्वागत किया गया। लोग नारे लगाते सुने गए कि देखो-देखो कौन आया, शेर आया-शेर आया। जानिए बाकी के प्रोग्राम्स...
ऊना मे बोले मोदी
गुरुनानक जी को स्मरण करते हुए, गुरुओं का स्मरण करते हुए, मां चिंतपूर्णी के चरणों में नमन करते हुए, धनतेरस और दीपावली से पहले हिमाचल को हजारों करोड़ रुपए का उपहार देते हुए मुझे खुशी हो रही है। मैंने यहां इतना लंबा समय बिताया है कि जब भी ऊना आता हूं, पिछली यादें आंखों के सामने आ जाती हैं। मुझे कई बार मां चिंतपूर्णी देवी के सामने माथा टेकने और आर्शीवाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था, कहीं विकास का नाम नजर नहीं आता था, चारो तरफ विश्वास की खाई, निराशा के पहाड़ और गड्ढे ही गड्ढे थे। उन्होंने इन गड्ढों को भरने का सोचा ही नहीं। हमने उन गड्ढों को तो भरा और अब मजबूती से नई इमारतें बना रहे हैं। इसका बहुत बड़ा नुकसान मेरे हिमाचल ने उठाया है। यहां की युवा पीढ़ी और माताओं-बहनों ने उठाया है। लेकिन अब समय बदल गया है, हमारी सरकार न सिर्फ लोगों की जरुरतें पूरी कर रही है, बल्कि जनता जनार्दन की आशाएं, अपेक्षाएं उसे पूरा करने के लिए पूरी शक्ति से काम में जुट गई है। हिमाचल में पहले जो सरकारें रही और दिल्ली में भी जो लोग बैठे थे, वो आप लोगों की जरूरतों को पूरा करने में उदासीन रहे।आपकी आशा और आकांक्षाओं को वो कभी समझ ही नहीं पाए। आज का नया भारत, पुरानी सारी चुनौतियों पर तेजी से काम कर रहा है। जो सुविधाएं पिछली शताब्दी में ही लोगों तक पहुंच जानी चाहिए थीं, वो अब लोगों तक पहुंच रही हैं।
21वीं सदी की सुविधाएं घर-घर ले जा रहे हैं
मोदी ने कहा- हम सिर्फ लोगों की 20वीं सदी की जरुरतें ही पूरी नहीं कर रहे, बल्कि 21वीं सदी की आधुनिक सुविधाएं भी हिमाचल के घर-घर ले जा रहे हैं। इसलिए आज हिमाचल के विकास के लिए अभूतपूर्व काम हो रहे हैं। ज एक तरफ जहां हिमाचल में दोगुनी गति से ग्रामीण सड़कें बनाई जा रही हैं, वहीं तेजी से ग्राम पंचायतों तक कनेक्टिविटी भी पहुंचाई जा रही है। आज एक तरफ जहां हिमाचल में दोगुनी गति से ग्रामीण सड़कें बनाई जा रही हैं, वहीं तेजी से ग्राम पंचायतों तक कनेक्टिविटी भी पहुंचाई जा रही है। एक तरफ जहां हिमाचल में हजारों शौचालय बनाए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ गांव-गांव में बिजली व्यवस्था सुधारी जा रही है।
अटकाना-लटकाना और भटकाना हमारा रास्ता नहीं
मोदी ने कहा-ट्रिपल आईटी, वंदे भारत ट्रेन जैसी अनेकों विकास की योजनाओं के माध्यम से डबल इंजन सरकार हिमाचल को बुलंदियों पर ले जा रही है। पहले की सरकारों ने देवभूमि की जनता की आंखों में सिर्फ धूल झोंकी, रत्ती भर भी काम नहीं किया। हिमाचल में रेल सेवा का विस्तार और उसको आधुनिक बनाने के लिए डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है।अटकाना, लटकाना, भटकाना और भूल जाना, ये हमारा रास्ता नहीं है। हम निर्णय करते हैं, संकल्प करते हैं, पूर्ति करते हैं और परिणाम भी लाकर दिखाते हैं।
ऊना में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम...
प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान ने सरकार की विभिन्न नई पहलों के समर्थन के माध्यम से देश को कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाया है। ऐसा ही एक प्रमुख क्षेत्र फार्मास्यूटिकल्स है। इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए ऊना जिले के हरोली में बल्क ड्रग पार्क बनाया जा रहा है। यह 1900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। पार्क एपीआई आयात पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा। इसमें करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है और 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। यह क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) ऊना का शुभारंभ। इसकी आधारशिला 2017 में प्रधानमंत्री ने रखी थी। वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं।
चंबा में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम...
यहां दो पनबिजली परियोजनाओं(hydroelectric projects)- 48 मेगावाट की छंजू-III पनबिजली परियोजना और 30 मेगावाट की देवथल छंजू पनबिजली परियोजना की आधारशिला। इन दोनों परियोजनाओं से सालाना 270 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और इन परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश को लगभग 110 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। राज्य में लगभग 3,125 किलोमीटर सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-III का शुभारंभ। राज्य के 15 सीमावर्ती और दूर-दराज के ब्लॉकों में 440 किलोमीटर सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए केन्द्र सरकार ने 420 करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत किए हैं।
यह भी पढ़ें
देश को मिली चौथी शानदार वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी ने हिमाचल के ऊना में दिखाई हरी झंडी
सरकार का दिवाली तोहफा: LPG घाटे के लिए तेल कंपनियों को मिले 22,000 करोड़ रुपए, रेलवे कर्मचारियों को दिया बोनस