प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की बात, बातचीत से यूक्रेन संकट के हल पर दिया बल

Published : Jul 01, 2022, 04:34 PM ISTUpdated : Jul 18, 2022, 02:47 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की बात, बातचीत से यूक्रेन संकट के हल पर दिया बल

सार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की है। उन्होंने बातचीत से यूक्रेन संकट के हल पर बल दिया है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा की।  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से टेलीफोन पर बात की है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने बातचीत से यूक्रेन संकट के हल पर बल दिया। 

नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत में पुतिन की भारत यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों पर कितना काम हुआ इसकी समीक्षा की गई। पुतिन दिसंबर 2021 में भारत आए थे। दोनों नेताओं ने कृषि वस्तुओं, उर्वरकों और फार्मा उत्पादों में द्विपक्षीय व्यापार को और कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है इस पर विचारों का आदान-प्रदान किया। 

नियमित बातचीत जारी रखने पर बनी सहमति 
दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा और खाद्य बाजारों की स्थिति पर भी चर्चा की। यूक्रेन में चल रही लड़ाई के मुद्दे पर भी मोदी और पुतिन ने बात की। नरेंद्र मोदी ने बातचीत और कूटनीति की मदद से समस्या के हल पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर नियमित बातचीत जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें- 'उनकी ढीली जुबान ने पूरे देश में आग लगा दी', सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लगाई ये 6 कड़ी फटकार

28 समझौंतो पर लगी थी मुहर
बता दें कि दिसंबर 2021 में व्लादिमीर पुतिन भारत आए थे। इस दौरान रूस और भारत के बीच 28 समझौंतो पर मुहर लगी थी। इसमें कनेक्टिविटी, सैन्य सहयोग, ऊर्जा साझेदारी से लेकर अंतरिक्ष क्षेत्र में भागीदारी तक के मुद्दे शामिल हैं। भारत और रूस के बीच दशकों से अच्छे संबंध हैं। रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया तो अमेरिका और यूरोप के देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए। भारत पर भी रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में मतदान का दबाव था, लेकिन भारत ने तटस्थ रुख बनाए रखा। भारत ने शुरुआत से ही कहा है कि बातचीत से यूक्रेन संकट का समाधान होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध की गजब तस्वीर: ड्रोन से इस कदर लिपटकर प्यार करने की आखिर वजह क्या है?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!