प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की बात, बातचीत से यूक्रेन संकट के हल पर दिया बल

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की है। उन्होंने बातचीत से यूक्रेन संकट के हल पर बल दिया है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा की।
 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से टेलीफोन पर बात की है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने बातचीत से यूक्रेन संकट के हल पर बल दिया। 

नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत में पुतिन की भारत यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों पर कितना काम हुआ इसकी समीक्षा की गई। पुतिन दिसंबर 2021 में भारत आए थे। दोनों नेताओं ने कृषि वस्तुओं, उर्वरकों और फार्मा उत्पादों में द्विपक्षीय व्यापार को और कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है इस पर विचारों का आदान-प्रदान किया। 

Latest Videos

नियमित बातचीत जारी रखने पर बनी सहमति 
दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा और खाद्य बाजारों की स्थिति पर भी चर्चा की। यूक्रेन में चल रही लड़ाई के मुद्दे पर भी मोदी और पुतिन ने बात की। नरेंद्र मोदी ने बातचीत और कूटनीति की मदद से समस्या के हल पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर नियमित बातचीत जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें- 'उनकी ढीली जुबान ने पूरे देश में आग लगा दी', सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लगाई ये 6 कड़ी फटकार

28 समझौंतो पर लगी थी मुहर
बता दें कि दिसंबर 2021 में व्लादिमीर पुतिन भारत आए थे। इस दौरान रूस और भारत के बीच 28 समझौंतो पर मुहर लगी थी। इसमें कनेक्टिविटी, सैन्य सहयोग, ऊर्जा साझेदारी से लेकर अंतरिक्ष क्षेत्र में भागीदारी तक के मुद्दे शामिल हैं। भारत और रूस के बीच दशकों से अच्छे संबंध हैं। रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया तो अमेरिका और यूरोप के देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए। भारत पर भी रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में मतदान का दबाव था, लेकिन भारत ने तटस्थ रुख बनाए रखा। भारत ने शुरुआत से ही कहा है कि बातचीत से यूक्रेन संकट का समाधान होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध की गजब तस्वीर: ड्रोन से इस कदर लिपटकर प्यार करने की आखिर वजह क्या है?

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News