
Qatar Amir India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 17-18 फरवरी को भारत की यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे।
भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा से भारत और कतर के बीच बढ़ती साझेदारी को मजबूती मिलेगी। अमीर के साथ एक हाई लेवल डेलिगेशन भी आएगा। इसमें मंत्री, सीनियर अधिकारी और कारोबारी शामिल होंगे।
कतर के अमीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आने वाले हैं। उन्होंने पिछली भारत यात्रा मार्च 2015 में की थी। भारत यात्रा के दौरान शेख तमीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे। मोदी से मुलाकात के समय व्यापार, निवेश, ऊर्जा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग को बढ़ाने पर बात होगी।
यह भी पढ़ें- कौन हैं कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी, अपनी बहन की थी शादी
बता दें कि कतर भारत का सबसे बड़ा LNG सप्लायर है। कतर ने भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को हिरासत में लिया था। भारत सरकार की बड़ी कोशिश के बाद सभी को रिहा किया गया था। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में दोहा की यात्रा की थी। कतर में भारत के 8.4 लाख काम करते हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.