जापान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक करेंगे नरेंद्र मोदी, रूस यूक्रेन जंग पर हो सकती है बात

जापान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच 24 मई को बैठक होगी। इसमें रूस यूक्रेन जंग (Russia Ukraine war) समेत कई वैश्विक मुद्दों पर बात हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2022 4:21 AM IST

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad summit) में शामिल होने के लिए जापान की यात्रा करने वाले हैं। क्वाड की शिखर वार्ता से इतर प्रधानमंत्री की बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ भी होगी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रूस यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) समेत कई वैश्विक मुद्दों पर बात हो सकती है।

इस संबंध में भारत की ओर से कहा गया है कि क्वाड सहयोग साझा मूल्यों, लोकतंत्र, अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों और नियम आधारित व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित है। टोक्यो में क्वाड नेताओं के बैठक से इतर 24 मई को नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच बातचीत होगी। 

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग के चलते इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। क्वाड शिखर सम्मेलन में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण और हिंद व प्रशांत महासागर में चीन की बढ़ती मुखरता को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के बीच चर्चा होगी।

केवल द्विपक्षीय एजेंडे तक ही सीमित नहीं होगी बाइडेन के साथ बातचीत
पत्रकारों को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि बाइडेन के साथ मोदी की बातचीत केवल द्विपक्षीय एजेंडे तक ही सीमित नहीं होगी। इसमें क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दे भी शामिल होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या श्रीलंका में आर्थिक संकट क्वाड शिखर सम्मेलन में चर्चा का हिस्सा होगा। विनय मोहन ने कहा कि सभी नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

क्वाड शिखर सम्मेलन में इन मुद्दों पर होगी बात
विनय मोहन कहा कि क्वाड शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, टिकाऊ बुनियादी ढांचा, महत्वपूर्ण और उभरती हुई टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर के सप्लाई चेन की आपूर्ति श्रृंखला के विविधीकरण, महत्वपूर्ण साइबर बुनियादी ढांचे की सुरक्षा, कोविड रिस्पॉन्स, अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य के बाद के कोविड प्रबंधन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। 

यह भी पढ़ें- रात में सफर, दिन में काम, जानें विदेश यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कैसे बचाते हैं समय

उन्होंने कहा कि टोक्यो में होने वाला शिखर सम्मेलन नेताओं को क्वाड की पहल पर अब तक हुई प्रगति का जायजा लेने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन देने का अवसर प्रदान करेगा। इस दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विकास और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति बाइडेन के साथ बैठक इस उच्च स्तरीय वार्ता की निरंतरता को चिह्नित करेगी और संबंधों को आगे ले जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाये तो इमरान खान ने की तारीफ, कहा- अमेरिकी दबाव में नहीं आता भारत

Share this article
click me!