भारत में वैक्सीन की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना वाले पोस्टर लगाने को लेकर दिल्ली में 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। अब इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने केंद्र से मांग की है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए।
नई दिल्ली. भारत में वैक्सीन की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना वाले पोस्टर लगाने को लेकर दिल्ली में 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। अब इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने केंद्र से मांग की है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए।
राहुल गांधी ने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन को विदेश क्यों भेज दिया। राहुल ही नहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने भी ऐसे ही ट्वीट किए।
क्या है मामला?
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि राजधानी के अलग अलग इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें लिखा है कि मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में 21 एफआईआर दर्ज की हैं। इतना ही नहीं 17 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, ज्यादातर लोगों को जमानत मिल चुकी है।
पोस्टर लगाने वाले ज्यादातर मजदूर और रिक्शा चालक हैं। उनका कहना है कि उन्हें पोस्टर लगाने के पैसे मिले थे। ऐसे में अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये पोस्टर किसने छपवाए और बंटवाए।