Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की यात्रा में सिक्योरिटी लैप्स पर कश्मीर के ADG का बड़ा बयान, कांग्रेस ने कर दी बड़ी गलती

भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में है। राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर पहुंचे हैं।  

नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंची है। शुक्रवार को राहुल गांधी की यात्रा के दौरान बड़ी सुरक्षा चूक हो गई। सिक्योरिटी नहीं होने की वजह से राहुल गांधी की यात्रा में काफी लोग उनके सुरक्षा घेरे तक पहुंच गए थे। हालांकि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की सुरक्षा में हुई चूक को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया है। राज्य के एडिशनल डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। कांग्रेस की ओर से ही पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

कश्मीर के एडीजी बोले-सुरक्षा में चूक नहीं...

Latest Videos

जम्मू-कश्मीर के एडिशनल डीजीपी विजय कुमार ने भारत जोड़ो यात्रा में किसी भी सुरक्षा चूक से इनकार किया है। कुमार ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोई सुरक्षा चूक नहीं हुई है। यात्रा के आयोजकों ने यह पुलिस को नहीं बताया कि बनिहाल से मार्च में बड़ी भीड़ शामिल होने जा रही है। पुलिस को सूचना दिए बगैर बड़ी भीड़ बुला ली गई थी।

बनिहाल में काफी लोग पहुंच गए, सुरक्षा में भारी चूक

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में है। जम्मू-कश्मीर में यात्रा समापन होगी। शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ उमर अब्दुल्ला भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। कांजीगुड में यात्रा ने शुक्रवार को एंट्री की लेकिन एक किलोमीटर बाद ही यात्रा को रोकनी पड़ी। दरअसल, राहुल गांधी की सुरक्षा घेरे में काफी लोग घुस आए थे। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से तार तार हो गई। इसके बाद पुलिस राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को गाड़ी में बैठाकर अनंतनाग ले गई।

राहुल गांधी ने सुरक्षा चूक पर कही यह बात

सुरक्षा में हुई चूक के बारे में राहुल गांधी ने कहा, "आज यात्रा की शुरुआत में बहुत से लोग स्वागत करने आए थे। टनल के बाद पुलिस व्यवस्था ठप्प हो गई। जो पुलिसवाले भीड़ नियंत्रित करते हैं, रस्सियों को मैनेज करते हैं, वो या चले गए या दिखे नहीं। मेरी जो सिक्योरिटी डिटेल थी उन्होंने कहा कि हमें आगे नहीं चलना चाहिए। इसलिए हम नहीं चल पाए। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि भीड़ नियंत्रण और पुलिस के रोल को गारंटी करें। मुझे मालूम नहीं ऐसा क्यों हुआ लेकिन कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए।"

30 जनवरी को यात्रा का होगा समापन

भारत जोड़ो यात्रा देश के 15 से अधिक राज्यों में सफर तय करते हुए जम्मू-कश्मीर पहुंची है। 150 दिनों की यह यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। बीते गुरुवार को पंजाब से जम्मू-कश्मीर में दाखिल हुई और सोमवार को जम्मू शहर पहुंची थी। यात्रा 30 जनवरी को शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक भव्य रैली के साथ श्रीनगर में अपना समापन करेगी।

यह भी पढ़ें:

सिंधु जल समझौता: भारत ने भेजा पाकिस्तान को नोटिस, संधि का लगातार उल्लंघन कर रहा है पाक

BBC documentary पर अब दिल्ली विश्वविद्यालय में बवाल, नार्थ कैंपस में दर्जनों स्टूडेंट्स पुलिस हिरासत में, देखने पहुंचे थे

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC