
Rahul Gandhi on Cambridge speech: राहुल गांधी द्वारा कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण पर देश में रार मचा हुआ है। बीजेपी के आरोपों पर राहुल गांधी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर विदेशों में जाकर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर चुनावी हार के बाद भाजपा और पीएम मोदी को विदेशी धरती पर बदनाम करने का अभियान चलाने का आरोप लगाया। बीजेपी ने कहा कि अपने अल्मा मेटर कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने संबोधन के बाद बार-बार चुनावी हार के बाद विदेशों में भारत को बदनाम किया।
राहुल गांधी ने किया पलटवार
राहुल गांधी ने इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडिया इनसाइट्स कार्यक्रम में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश जाने और उनकी बातों को मैं याद करता हूं जब वह आजादी के 60 या 70 वर्षों के दौरान की बातें वहां बताते हैं। मुझे उनका यह कहना याद है कि आजादी के 60-70 साल यूं ही गंवाया गया, भारत कुछ नहीं था, भारत में असीमित भ्रष्टाचार है। मुझे याद है उनकी विदेश में कही गई सारी बातें। मैंने अपने देश का कोई अपमान नहीं किया, न ही कभी करुंगा। मैं देश का अपमान कर भी नहीं सकता। मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। बेशक, बीजेपी को मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश करना अच्छा लगा। लेकिन तथ्य यह है कि जो व्यक्ति विदेश जाने पर भारत को बदनाम करता है, वह भारत का प्रधान मंत्री है ... आपने उनका भाषण नहीं सुना है जहां उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से भारत में कुछ भी नहीं किया गया है, ऐसा कहकर वह हर भारतीय माता-पिता, दादा-दादी का अपमान करते हैं?
जब प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में पैदा होने पर पछताते थे...
राहुल गांधी ने कहा कि दुबई में टिप्पणियों के लिए अगस्त 2015 में पीएम मोदी की आलोचना की गई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछली सरकार से अनिर्णय, सुस्ती की समस्याएं विरासत में मिली हैं। उस वर्ष मई में दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने कहा था कि एक समय था जब लोग भारत में पैदा होने पर पछताते थे और देश छोड़ देते थे। वे बेहतर के लिए जाना चाहते थे। अब वे लोग कह रहे हैं कि वे वापस आने के लिए तैयार हैं, भले ही उनकी आय अन्य जगहों की तुलना में कम हो।
क्या कहा था राहुल गांधी ने कैंब्रिज में?
कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और स्वयं सहित कई राजनेता निगरानी में हैं। इस बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस में तनातनी शुरू हो चुकी है। पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा था कि वह इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए निगरानी में थे। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र पर कथित हमले के पांच प्रमुख पहलुओं के बारे में बताया। राहुल गांधी के कैंब्रिज स्पीच के मुख्य प्वाइंट्स- मीडिया और न्यायपालिका पर कब्जा और नियंत्रण, निगरानी और धमकी, फेडरल इंन्वेस्टिगेटिंग एजेंसीज द्वारा जबरदस्ती, अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों पर हमले आदि।
यह भी पढ़ें:
भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान में हुए ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.