कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के स्पीच पर रार: बीजेपी ने देश बदनाम करने का लगाया आरोप तो याद दिलाया पीएम का विदेशों में दिया भाषण

बीजेपी ने कहा कि अपने अल्मा मेटर कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने संबोधन के बाद बार-बार चुनावी हार के बाद विदेशों में भारत को बदनाम किया।

Rahul Gandhi on Cambridge speech: राहुल गांधी द्वारा कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण पर देश में रार मचा हुआ है। बीजेपी के आरोपों पर राहुल गांधी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर विदेशों में जाकर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर चुनावी हार के बाद भाजपा और पीएम मोदी को विदेशी धरती पर बदनाम करने का अभियान चलाने का आरोप लगाया। बीजेपी ने कहा कि अपने अल्मा मेटर कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने संबोधन के बाद बार-बार चुनावी हार के बाद विदेशों में भारत को बदनाम किया।

राहुल गांधी ने किया पलटवार

Latest Videos

राहुल गांधी ने इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडिया इनसाइट्स कार्यक्रम में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश जाने और उनकी बातों को मैं याद करता हूं जब वह आजादी के 60 या 70 वर्षों के दौरान की बातें वहां बताते हैं। मुझे उनका यह कहना याद है कि आजादी के 60-70 साल यूं ही गंवाया गया, भारत कुछ नहीं था, भारत में असीमित भ्रष्टाचार है। मुझे याद है उनकी विदेश में कही गई सारी बातें। मैंने अपने देश का कोई अपमान नहीं किया, न ही कभी करुंगा। मैं देश का अपमान कर भी नहीं सकता। मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। बेशक, बीजेपी को मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश करना अच्छा लगा। लेकिन तथ्य यह है कि जो व्यक्ति विदेश जाने पर भारत को बदनाम करता है, वह भारत का प्रधान मंत्री है ... आपने उनका भाषण नहीं सुना है जहां उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से भारत में कुछ भी नहीं किया गया है, ऐसा कहकर वह हर भारतीय माता-पिता, दादा-दादी का अपमान करते हैं?

जब प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में पैदा होने पर पछताते थे...

राहुल गांधी ने कहा कि दुबई में टिप्पणियों के लिए अगस्त 2015 में पीएम मोदी की आलोचना की गई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछली सरकार से अनिर्णय, सुस्ती की समस्याएं विरासत में मिली हैं। उस वर्ष मई में दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने कहा था कि एक समय था जब लोग भारत में पैदा होने पर पछताते थे और देश छोड़ देते थे। वे बेहतर के लिए जाना चाहते थे। अब वे लोग कह रहे हैं कि वे वापस आने के लिए तैयार हैं, भले ही उनकी आय अन्य जगहों की तुलना में कम हो।

क्या कहा था राहुल गांधी ने कैंब्रिज में?

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और स्वयं सहित कई राजनेता निगरानी में हैं। इस बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस में तनातनी शुरू हो चुकी है। पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा था कि वह इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए निगरानी में थे। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र पर कथित हमले के पांच प्रमुख पहलुओं के बारे में बताया। राहुल गांधी के कैंब्रिज स्पीच के मुख्य प्वाइंट्स- मीडिया और न्यायपालिका पर कब्जा और नियंत्रण, निगरानी और धमकी, फेडरल इंन्वेस्टिगेटिंग एजेंसीज द्वारा जबरदस्ती, अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों पर हमले आदि।

यह भी पढ़ें:

भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान में हुए ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया

AAP नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर चढ़ा सियासी तापमान: पीएम मोदी को लेटर लिखकर इन 8 नेताओं ने लगाया गंभीर आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?