क्या 8 अगस्त को मोदी सरकार के खिलाफ होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के पहले राहुल गांधी को संसद में दोबारा प्रवेश मिल सकेगा?
When Rahul Gandhi get re-entry in Parliament: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम डिफेमेशन केस में बड़ी राहत मिली है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद कांग्रेस के पूर्व सुप्रीमो के संसद में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन यक्ष प्रश्न यह कि लोकसभा सचिवालय राहुल गांधी की सदस्यता कब बहाल करेगा। क्या 8 अगस्त को मोदी सरकार के खिलाफ होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के पहले राहुल गांधी को संसद में दोबारा प्रवेश मिल सकेगा।
दरअसल, राहुल गांधी को 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम पर कमेंट करने के बाद गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का दावा किया था। मानहानि केस में सूरत ट्रायल कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई थी। राहुल को सजा मिलने के बाद अगले दिन ही लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर उनको लोकसभा सदस्यता से अयोग्य कर दिया था। राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से सांसद थे।
सदस्यता बहाली के लिए क्या प्रॉसेस?
लोकसभा सचिवालय के नियमों के अनुसार, राहुल गांधी को अब लोकसभा सचिवालय में एक आवेदन करना होगा कि उनकी सजा पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में उनके वायनाड संसद सदस्य के रूप में स्थिति को बहाल किया जाना चाहिए। इस आवेदन के साथ ही उनको सुप्रीम कोर्ट के आदेश की एक कॉपी भी जमा करनी होगी। लोकसभा सेक्रेटरिएट इसको देखने के बाद नोटिफिकेशन जारी करेगा। दरअसल, किसी भी आपराधिक केस में दो साल या उससे अधिक सजा मिलने पर जनप्रतिनिधियों की सदन की सदस्यता रद्द हो जाती है। राहुल गांधी को भी दो साल की सजा मिलने के बाद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
लक्ष्यद्वीप के सांसद मोहम्मद फैसल के मामले में लोकसभा सचिवालय ने दो महीना से अधिक समय लगाया था। एनसीपी सांसद मोहम्मद फैसल की सदस्यता, एक हत्याकांड में सजा पाने के बाद रद्द कर दी गई थी। लेकिन केरल हाईकोर्ट ने उनके मर्डर की सजा पर रोक लगा दी थी। सजा पर रोक के बाद लोकसभा सचिवालय ने सदस्यता बहाली में करीब दो महीने से अधिक का वक्त लगाया। सजा बहाली में देरी के खिलाफ जब फैसल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो लोकसभा सचिवालय ने आनन फानन में सदस्यता बहाल की।
कांग्रेस ने बिना देर किए लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
उधर, कांग्रेस ने राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सदस्यता बहाली के लिए कोई देर नहीं की है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को आदेश आने के एक घंटे के भीतर ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर स्पीकर ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाली का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें: