दिल्लीवालों पर कुदरत हुई मेहरबान, कराने वाले थे कृत्रिम बारिश पहले ही बरसे बादल, प्रदूषण से मिली राहत

Published : Nov 10, 2023, 07:48 AM ISTUpdated : Nov 10, 2023, 07:56 AM IST
Delhi Rain

सार

दिल्ली और एनसीआर में बारिश होने से लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिली है। शुक्रवार को भी बारिश होने की उम्मीद है। बारिश की बूंदों ने हवा में छाए स्मॉग को धो डाला है।

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली और एनसीआर के लोगों को कुदरत ने दिवाली गिफ्ट दिया है। गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के आसपास के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। इससे वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिली है।

बारिश की बूंदों ने हवा में छाए स्मॉग को धो डाला है। धुंध गायब हो गई है और पहले की तरह दूर तक दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को भी दिल्ली और एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। स्मॉग से राहत पाने के लिए दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कराने पर विचार कर रही थी। इसके लिए आईआईटी कानपुर की टीम के साथ बैठक हुई थी। कृत्रिम बारिश 20-21 को 40 फीसदी बादल रहने पर कराई जानी थी। इससे पहले ही बारिश हो गई।

 

 

बारिश ने प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों को राहत की सांस दी है। दिल्ली और एनसीआर में बीते कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के आसपास बना था। बेहद गंभीर स्थिति थी। बारिश के बाद दिल्ली में कई जगह AQI 100 से कम रिकॉर्ड किया गया है।

यह भी पढ़ें- गैस चैम्बर बनी दिल्ली में कृत्रिम बारिश से साफ होगी हवा, IIT कानपुर से हुई बात

दिल्ली-एनसीआर में और बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार दिन में और बारिश होने की संभावना है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली ने कहा, "सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। धुंध और हल्का कोहरा रहेगा। बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- वायु प्रदूषण कम करने को दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला, दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड ऐप-आधारित कैब बैन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया