तेलंगाना के मेडक जिले में एक BJP Leader की बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है। जली हुई लाश कार की डिग्गी से बरामद हुई है।
मेडक, तेलंगाना. यहां के एक चर्चित भाजपा लीडर की बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है। नेता की जली लाश उसकी होंडा सिटी कार की डिग्गी में मिली। घटना का पता मंगलवार सुबह लगा। कार भी पूरी तरह जल चुकी थी। आशंका है कि नेता को कार सहित जलाया गया होगा। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 45 वर्षीय श्रीनिवास प्रसाद आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़े हुए थे। उन पर पहले भी कई बार कातिलाना हमले हो चुके थे। हालांकि श्रीनिवास की छवि भी ठीक नहीं थी। वे एक हत्या के मामले में खुद भी आरोपी थे। वे कुछ साल पहले ही जेल से रिहा हुए थे। उनका मेडक में सिनेमैक्स नाम से थिएटर है।
pic.twitter.com/wdmEyThavf
दोस्तों के साथ बाहर निकले थे
मेडक एसपी दीप्ति के मुताबिक, आशंका है कि कार में उनके साथ कुछ और लोग भी थे। उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और कार सहित आग लगा दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि श्रीनिवास सोमवार दोपहर यह कहकर घर से निकले थे कि वो दोस्तों के साथ तिरूपति जा रहे हैं। हालांकि सोमवार रात से उनका मोबाइल बंद हो गया था। जब उसने कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो उनकी पत्नी हिमावती ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने उन्हें लाश दिखाई, लेकिन वो उसकी पहचान नहीं कर पाईं। हालांकि बाद में उन्होंने लाश को पहचान लिया।
मंगलवार सुबह लोगों ने देखी थी जली गाड़ी
मंगलवार सुबह मंगलपर्थी के बाहरी इलाके में कुछ लोगों ने कार को जलते देखा था। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को डीएनए जांच के लिए लैब भेजा। शुरुआती जांच में सामने आया है कि श्रीनिवास का अपने पार्टनर से विवाद चल रहा था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि इस हत्या से उनके पार्टनर का कोई लेनादेना है या नहीं।
यह भी पढ़ें
Accident के बाद रेस्क्यू कर रहा था 'जवान' बेटा; तभी तालाब से हाथों में आ गई मां की लाश, shocking story
15 साल की बेटी ने मां को दी दर्दनाक मौत, इसके बाद भी वो नहीं रुकी..पिता ना समझ सके उसका गेम
मां के सामने 2 बहनों से किया गैंगरेप, फिर मार डाला..बोले-मुंह खोला तो पूरा परिवार खत्म हो जाएगा..