- Home
- States
- Haryana
- मां के सामने 2 बहनों से किया गैंगरेप, फिर मार डाला..बोले-मुंह खोला तो पूरा परिवार खत्म हो जाएगा..
मां के सामने 2 बहनों से किया गैंगरेप, फिर मार डाला..बोले-मुंह खोला तो पूरा परिवार खत्म हो जाएगा..
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, हैवानियत का यह मामला सोनीपत जिले के कुंडली थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। जहां 4 युवक रात में पीड़ित परिवार के घर घुस गए और मां की गर्दन पर चाकू रख बारी-बाररी दरिंदगी को अंजाम देते रहे। इसके बाद जब दोनों पीड़िता चीखीं तो उनको जहर पिलाकर वहीं मार डाला। सुबह जब गांव में लड़कियों की मौत की वजह पीड़ित परिवार से पूछी तो मां ने डर के चलते झूठ बोलते हुए कहा कि सांप के काटने से उनकी मौत हुई है। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर बुलाया तब पूरी कहानी सामने आई।
कुंडली थाना प्रभारी ने महिला को हिम्मत देते हुए कहा सच्चा बताइए आपके साथ कुछ नहीं होगा। यह बात सुनकर पीड़िताओं की मां फूट-फूटकर रोने लगी और हैवानों की सारी कहानी बिलखते हुए बयां की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मंगलवार को चार आरोपियों गिरफ्तार रेप और हत्या का केस दर्ज कर जेल में डाल दिया है। साथ ही उनसे पूछाताछ की जा रही है आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। एक महीन पहले ही वह मजदूरी करने के लिए सोनीपत आए हुए हैं। महिला के पति की मौत हो चुकी है, परिवार में 4 बेटे, मां और दो बटियां के साथ कुंडली थाने इलाके के एक गांव में किराय के घर में रह रही थी।
महिला ने वारदात की आंखों देखी बयां करते हुआ कि गरुवार रात में अपनी 13 और 15 वर्षीय बेटियों के साथ कमरे में सोई हुई थी। जबकि चारों बेटे छत पर सोए थे। इसी बीच गांव के चार लड़के घर में घुसे और दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। फिर वह एक-एक करके रेप करते रहे। जब बेटियों ने चिल्लाने की कोशिश की तो उन्होंने कीटनाशक दवाई जबरन उनको पिलाकर मार डाला। साथ ही धमकी देकर गए अगर बेटे को जिंदा चाहती हो तो किसी को बताने की हिम्मत नहीं करना।