दिल्ली शाहदरा गैंग रेप केस: DCW ने दिल्ली पुलिस के DCP को 4 फरवरी को आयोग के सामने किया तलब

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के शाहदरा में गैंग रेप के बाद पीड़िता की मारते-पीटते हुए सरेआम परेड कराने के मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने पुलिस को डीसीपी को 4 फरवरी को तलब किया है। इस मामले को सोशल मीडिया के जरिये साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई थी।
 

नई दिल्ली. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के शाहदरा में गैंग रेप के बाद पीड़िता की मारते-पीटते हुए सरेआम परेड कराने के मामले में दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women-DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के डीसीपी को 4 फरवरी दोपहर 3 बजे आयोग के सामने पेश होने के लिए तलब किया है।

वीडियो वायरल होने के बाद मचा था हंगामा
गैंगरेप पीड़िता के बाल काटकर, मुंह पर कालिख पोतकर, गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर भीड़ ने उसकी सरेआम परेड कराई थी। यही नही, उसे रास्तेभर मारा-पीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पहले ही संज्ञान लिया था। आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था। इसके जवाब में पुलिस ने बताया था कि मामले के 4 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है। हालांकि अब तक पुलिस 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। FIR में 11 आरोपियों के नाम हैं। पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मान रही है। कहा गया कि आरोपियों के परिवार का एक लड़का लंबे समय से लड़की के पीछे पड़ा था। लड़की के नजरअंदाज करने के बाद पिछले साल नवंबर में लड़के ने सुसाइड कर लिया था। इससे आक्रोशित लड़के के परिजनों ने लड़की के साथ यह हैवानियत की।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काने की कोशिश
इस मामले को लेकर राजनीति रंग देने की कोशिश भी कई। सोशल मीडिया पर प्रचारित किया गया कि 20 वर्षीय पीड़िता ने अपमान से आहत होकर सुसाइड कर लिया। तब DCP शाहदरा आर साथियासुंदरम को बयान देने मीडिया के सामने आना पड़ा था। उन्होंने स्पष्ट किया  कि कुछ लोग पीड़िता का नाम उजागर करके घटना को साम्प्रदायिक रंग देना चाहते थे।

इस तरह मामला तूल पकड़ता गया
कहा जा रहा है कि आरोपी के परिजन अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में केंद्र और उपराज्यपाल से सख्त कार्रवाई की मांगी की गई। साथ ही दिल्ली सरकार ने पीड़िता को 10 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार इस बेटी को न्याय दिलाने हर संभव मदद करेगी। केजरीवाल ने इस मामले को फास्ट ट्रैक करने का भरोसा दिलाया है।

pic.twitter.com/MUdaQaWTNK

https://t.co/tlWuM0vuQU

यह भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को फिर आतंकी संगठन SFJ का कॉल, 4 फरवरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन ब्लॉक करने की धमकी
Land Scam Case : 1,000 करोड़ के जमीन घोटाले में ED ने संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को किया गिरफ्तार
धनबाद जज हत्याकांड : सीबीआई की विशेष अदालत ने राहुल और लखन पर तय किए हत्या और सबूत मिटाने के आरोप

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh