वह मां नहीं चुड़ैल है..! इंद्राणी के लिए किसने यह बात अपनी डायरी में लिखी थी

Sheena Bora Case: शीना बोरा हत्याकांड मामले (sheena bora murder case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea grants bail) को जमानत दे दी। कोर्ट में इंद्राणी की तरफ से मशहूर वकील मुकुल रोहतगी (Mukul Rohtagi) पेश हुए। उन्होंन दलील दी कि इंद्राणी इस मामले में बीते करीब साढ़े छह साल से जेल में बंद हैं और इस आधार पर उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। 

नई दिल्ली। Sheena Bora Case: इंद्राणी बनर्जी (Indrani mukerjea grants bail) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बुधवार को जमानत मिल गई। इंद्राणी की तरफ से मुकुल रोहतगी (Mukul Rohtagi) ने बहस की। रोहतगी ने कोर्ट से कहा, इंद्राणी बीते करीब साढ़े छह साल से जेल में हैं। इस आधार पर उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुकदमा भी लगभग इसी अवधि से चल रहा है और फिलहाल इसके जल्द निपटने की उम्मीद नहीं दिखती। ऐसे में उन्हें जेल से बाहर लाया जाना चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने साढ़े छह साल वाली बात को आधार मानते हुए अपना फैसला सुनाया और इंद्राणी को जमानत दे दी। 

दरअसल, इंद्राणी बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने दस साल पहले यानी वर्ष 2012 में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या कर दी थी। इंद्राणी के ड्राइवर ने इस मामले का खुलासा किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और तभी से वह जेल में थीं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। बहरहाल, पुलिस और सीबीआई दोनों को अपनी जांच में यह भी पता चला कि इंद्राणी और शीना के बीच रिश्ते शुरू से ठीक नहीं थे। शीना अपनी मां इंद्राणी  से बेहद नफरत करती थी और डायरी में उनके लिए अपशब्द लिखती थी। 

Latest Videos

 

 

शीना जिंदा है और कश्मीर में रह रही है!
इससे पहले, शीना बोरा की हत्या मामले में इंद्राणी मुखर्जी ने 16 दिसंबर 2021 को दावा किया था कि उनकी बेटी शीना जिंदा है। उनका यह दावा सुनकर सभी चौंक गए थे। तब इंद्राणी ने बताया था कि शीना इस समय कश्मीर में है। हालांकि, उस समय तक शीना के मामले में कई खुलासे पहले हो चुके थे। इंद्राणी ने इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को पत्र लिखकर दावा किया था कि मुंबई की भयखला जेल में उसकी एक महिला से मुलाकात हुई। उस महिला ने इंद्राणी को बताया था कि शीना कश्मीर में है और जिंदा है। महिला ने खुद शीना से मिलने का दावा किया था। इसके बाद इंद्राणी ने सीबीआई से अपील की थी कि शीना को कश्मीर में तलाश किया जाना चाहिए। 

डायरी में मां इंद्राणी के लिखा था चुड़ैल
शीना बोरा अपने पिता सिद्धार्थ दास को काफी मानती थी, जबकि अपनी मां इंद्राणी से बेहद नफरत करती थी। शीना हमेशा डायरी लिखती थी। स्कूल दिनों की एक डायरी पुलिस के हाथ लगी थी, जिसमें कुछ पन्नो में शीना ने इंद्राणी के लिए अपशब्द लिखते हुए उसके लिए अपनी नफरत जाहिर की थी। शीना ने इस डायरी के पन्ने पर लिखा था, ओह, मुझे बर्थडे मुबारक हो, मगर मैं खुश नहीं हूं। लगता है, जैसे कि मैंने जीवन में कुछ हासिल नहीं किया, कुछ पाया नहीं। मेरा भविष्य अंधकारभरा नजर आ रहा है। मुझे अपनी मां से नफरत है। वह मां नहीं है, वह चुड़ैल है।

पूरा मामला क्या था 
बता दें कि वर्ष 2015 में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था। उस पर बिना लाइसेंस वाली  पिस्टल रखने का आरोप था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इस शख्स ने कबूल किया था कि वर्ष 2012 में उसने एक युवती  की हत्या की थी। इसमें उसकी मां भी शामिल थी। बाद में पता चला यह शख्स इंद्राणी मुखर्जी का ड्राइवर है और जिस युवती की हत्या की गई, वह इंद्राणी की बेटी शीना थी। शीना 2012 के बाद  से लापता है और इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज कराई गई है। शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी और उनके पहले पति सिद्धार्थ दास की  बेटी थी। 

गजब है रिश्तों का यह जाल
इंद्राणी के दूसरे पति का नाम पीटर मुखर्जी है। पीटर की  पहली पत्नी का बेटा राहुल और शीना एक दूसरे से प्यार करते थे औरर शादी करना चाहते थे। दावा किया गया कि इंद्राणी और पीटर दोनों इस रिश्ते से खुश नहीं थे। इसको लेकर अक्सर उनमें विवाद भी होता था। कुछ दिन के बाद शीना बोरा लापता हो गई थी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग

ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या

असम में आया जलजला, तिनके की तरह बहा पुल, पलक झपकते हुआ ओझल, 7 की मौत

आज देखिए यह दिल दहलाने वाला वीडियो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, 6 मिनट के लिए सब भुला बैठेंगे!

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh