साल 2022 की सबसे सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री के मामले में दिल्ली कोर्ट ने आरोपी पर आरोप तय कर दिए हैं। श्रद्धा वाकर के हत्यारे आफताब पूनावाला पर कई आरोप लगे हैं।
Shraddha Walkar Murder. साल 2022 में श्रद्धा वाकर की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद मर्डर करने वाला आफताब पूनावाला ने शक कई टुकड़े किए और जंगल में ले जाकर फेंक डाले। इस मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला पर हत्या करने और सबूत मिटाने के आरोप तय कर दिए हैं। वहीं आरोपी ने कोर्ट में कहा है कि वह इन आरोपों को नहीं मानता और आगे कोर्ट में केस लड़ेगा।
दिल्ली पुलिस का 3000 पन्नों का चार्जशीट
श्रद्धा वाकर हत्याकांड के मामले में दिल्ली पुलिस ने 3000 पन्नों का चार्जशीट कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को गवाह बनाया है। पुलिस ने जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक और फोरेंसिक सबूतों को इकट्ठा किया है। पुलिस ने चार्जशीट में आफताब के कबूलनामे, उसके नार्को टेस्ट के नतीजे और फॉरेंसिक टेस्ट रिपोर्ट का भी हवाला दिया है। अब साकेत कोर्ट ने आरोप तक कर दिए हैं।
कब और कैसे हुई थी श्रद्धा की हत्या
बता दें कि आफताब पूनावाला पर 18 मई को दिल्ली के महरौली में अपने किराए के फ्लैट में बहस के बाद श्रद्धा वाकर की हत्या करने का आरोप लगा है। उसने शव के 35 टुकड़े किए थे। आफताब ने 300 लीटर की फ्रिज में शव के टुकड़ों को रखा और कई दिनों तक आधी रात को उन्हें शहर भर में फेंक दिया। आफताब की निशानदेही पर महरौली के वन क्षेत्र से श्रद्धा के शव के टुकड़े मिले थे। पिछले महीने डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो गई कि बरामद हुई हड्डियां श्रद्धा के थे। आफताब ने शव काटने के लिए आरी और चाकू का इस्तेमाल किया था। उसने आरी को गुरुग्राम के झाड़ियों में और चाकू को दक्षिण दिल्ली के कूड़ेदान में फेंका था। श्रद्धा के पिता विकास वाकर द्वारा पुलिस में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला प्रकाश में आया था।
यह भी पढ़ें
जानें क्यों इस अरबपति बिजनेसमैन के ससुर चलाते हैं किराने की दुकान, फोटो शेयर करते हुए बताया किस्सा