श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के FIR कंटेंट के इस्तेमाल पर रोक, कोर्ट ने मीडिया पर लगाया बैन, पार्टनर ने शव को टुकड़ों में काटा था

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह की लिंक कोर्ट, आज तक और अन्य मीडिया चैनलों को मामले में एफआईआर के संबंध में किसी भी सामग्री का प्रसारण नहीं करने के आदेश जारी करने के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी।

Shraddha Walker murder case: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में दर्ज एफआईआर से संबंधित किसी भी कंटेंट का किसी भी रूप में इस्तेमाल करने पर कोर्ट ने मीडिया पर रोक लगा दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह की लिंक कोर्ट, आज तक और अन्य मीडिया चैनलों को मामले में एफआईआर के संबंध में किसी भी सामग्री का प्रसारण नहीं करने के आदेश जारी करने के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी। कोर्ट ने कहा कि इस अदालत का मानना है कि अगली तारीख तक आजतक न्यूज चैनल एफआईआर से संबंधित किसी भी सामग्री का किसी भी रूप में उपयोग नहीं करेगा। विस्तृत सुनवाई के लिए इस मामले पर 17 अप्रैल को सुनवाई होनी है।

क्या कहा कोर्ट ने?

Latest Videos

कोर्ट ने कहा कि जब संविधान का अनुच्छेद 21 किसी व्यक्ति के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा करता है तो यह ऐसे व्यक्ति की मनोवैज्ञानिक अवस्था के संरक्षण पर भी विचार करता है। अदालत ने कहा कि किसी हत्या के मामले से संबंधित संवेदनशील जानकारी का कोई भी प्रसार निश्चित रूप से अभियुक्तों और पीड़ित के परिवार के लिए मनोवैज्ञानिक प्रभाव का परिणाम होगा। जज ने कहा कि यह अदालत के संज्ञान में लाया गया था कि आजतक, नार्को-एनालसिस टेस्ट की कुछ रिकॉर्डिंग प्रसारित करने पर विचार कर रहा है, यह न केवल मामले के लिए हानिकारक होगा बल्कि अभियुक्तों और पीड़िता का परिवार, दोनों को प्रभावित करेगा।

18 मई को कर दी थी लिव इन पार्टनर की हत्या, नवम्बर में हिरासत में लिया

आफताब पूनावाला ने अपने लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या 18 मई को की थी। आफताब ने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके 35 टुकड़े कर दिए। शव को छुपाने के लिए उसने टुकड़ों को 300 लीटर की फ्रिज में रखा और फिर धीरे धीरे उसे छतरपुर के जंगलों में फेंका। दिल्ली पुलिस ने महरौली के छतरपुर जंगलों से श्रद्धा की हड्डियों को बरामद करने का दावा किया। पुलिस ने इस हत्या की मोटिव  भी खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़ें:

चुनाव आयोग का बड़ा झटका: टीएमसी, एनसीपी और कम्युनिस्ट पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीना, AAP अब नेशनल पार्टी

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result