
SIR Voter List Scam: देश में चुनाव आयोग (ECI) के निर्देश पर कई राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान चल रहा है। इसका मकसद वोटर लिस्ट को अपडेट करना, गलत नाम हटाना और नए वोटर्स को जोड़ना है। लेकिन इसी बीच साइबर ठग SIR के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी कर रहे हैं। कई जगह लोगों को फर्जी कॉल, लिंक और APK भेजे गए, जिनके जरिए मोबाइल डेटा चोरी किया गया या बैंक अकाउंट खाली करने की कोशिश हुई। मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने अपने X पर अलर्ट जारी कर SIR के नाम पर आने वाले लिंक, कॉल या APK से सावधान रहने को कहा है। ऐसे में आइए समझते हैं असली SIR क्या है, फ्रॉड कैसे हो रहा है और आप कैसे बच सकते हैं।
SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (Special Intensive Revision), जिसमें चुनाव आयोग घर-घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच करता है। इसमें BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) आपके घर आकर एक फॉर्म देते हैं, जिसे भरकर वापस जमा करना होता है। यहीं ध्यान रखना है कि SIR में कोई कॉल नहीं आता है। ना ही कोई लिंक भेजा जाता है और कोई OTP भी नहीं मांगा जाता है।
सबसे पहले ठग आपके मोबाइल पर फर्जी SMS भेजते हैं। कई मामलों में WhatsApp पर नकली लिंक भी भेजे जाते हैं, जिन पर क्लिक करने को कहा जाता है। यह लिंक या फाइल अक्सर SIR.apk के नाम से शेयर की जाती है। .apk इंस्टॉल करते ही फोन में मालवेयर घुस जाता है और बैकग्राउंड में डेटा चोरी शुरू हो जाती है। जैसे ही व्यक्ति लिंक पर टैप करता है, उसका डिवाइस हैकर्स के कंट्रोल में आने लगता है। इसके बाद ठग आपकी पर्सनल डिटेल्स, जैसे नाम, पता, कॉन्टैक्ट्स, बैंकिंग से जुड़ी डिटेल सब चुरा लेते हैं। स्कैम करने वाले खुद को वोटर लिस्ट टीम या ECI कर्मचारी बताकर भरोसा जीतने की कोशिश करते हैं। वे डर दिखाते हैं कि अगर प्रक्रिया पूरी न की तो आपका नाम वोटर लिस्ट से हट सकता है। इसी बहाने वे OTP, फॉर्म डिटेल और व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं। OTP देने के बाद ठग आसानी से बैंक अकाउंट, UPI, और फोन डेटा तक पहुंच बना लेते हैं और पैसे उड़ाए जा सकते हैं।
नंबर अनजान है, लिंक में गलत स्पेलिंग है, मैसेज में डर या जल्दी करने का दबाव या लिंक खोलते ही डाउनलोड करने को कहे यानी APK फाइल..ऐसा कोई भी लिंक तुरंत डिलीट कर दें, बिल्कुल न खोलें। फ्रॉड में ठग आपसे पूरा नाम, पता, आधार डिटेल, बैंक डिटेल, मोबाइल नंबर और OTP मांगते हैं। असली SIR में इनमें से कुछ भी फोन या लिंक पर नहीं पूछा जाता है।
इसे भी पढ़ें- SIR 2025: मोबाइल नंबर वोटर ID से लिंक नहीं? 2 मिनट में ऐसे लिंक करें
इसे भी पढ़ें- SIR फॉर्म भरते समय ये 10 गलती न करें, वरना रिजेक्ट हो जाएगा!