Afghanistan से बचकर आए ये तीन डॉग, जानें क्यों भारतीय दल के साथ हुई इनकी वापसी

मंगलवार को जब भारतीय वायुसेना के विमान से भारतीयों की वापसी हुई तो उसमें ये तीनों कुत्ते भी थे। अभी उन्हें आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2021 10:50 AM IST / Updated: Aug 18 2021, 04:42 PM IST

काबुल. अफगानिस्तान में अब तलिबान का कंट्रोल है। काबुल में तलिबान के कब्जा करने के बाद से लोग अफगानिस्तान छोड़कर अपने-अपने देशों के लिए भाग रहे हैं। भारत भी अपने देश के नागरिकों को बचाने के लिए एयरलिफ्ट कर रहा है। दुनिया ने कई देश अभी तक जहां अपने नागरिकों को सुरक्षित नहीं निकाल पाए हैं वहीं, भारत अफगानिस्तान में रहने वाले अपने तीन कुत्तों को भी सुरक्षित निकाल कर अपने देश में ले आया है।

 

Latest Videos

 

भारत ने काबुल स्थित दूतावास से अपने राजदूत और कर्मचारियों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है। इसी बीच दूतावास में तैनात तीन खोजी कुत्तों को भी वापस भारत लाया गया है। इनका नाम माया, रूबी और बॉबी बताया जा रहा है। अब सोशल मीडिया में इनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

इसे भी पढे़ं- Taliban को भी डराने वाली ये महिला कौन है, जिसे Afghanistan पर कब्जे के बाद लड़ाकों ने किया कैद

मंगलवार को जब भारतीय वायुसेना के विमान से भारतीयों की वापसी हुई तो उसमें ये तीनों कुत्ते भी थे। अभी उन्हें आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है। कमांडो की टुकड़ी के साथ माया, रूबी और बॉबी मंगलवार को गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना अड्डे पर उतरे थे। ये तीनों भारतीय दूतावास की सुरक्षा में तैनात थे। तीनों ने कई बार काबुल में भारतीय दूतावास के पास विस्फोटक को सूंघकर पहचान की और दूतावास के भारतीय कर्मचारियों तथा अफगान कर्मचारियों की सहायता की है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद