
बेंगलुरु। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों के दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित होने की आशंका थी। दोनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजे गए और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया। इस बीच राहत की बात है कि दोनों ओमिक्रॉन से संक्रमित नहीं मिले हैं। उन्हें कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमण हुआ है।
बेंगलुरु रूरल डिप्टी कमिश्नर के श्रीनिवास ने बताया कि 1 से 26 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका से 94 लोग आए हैं। इनमें दो रेगुलर वायरस से संक्रमित मिले हैं। दोनों भारतीय हैं। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। ये दोनों 11 और 20 नवंबर को आए थे। 1 से 26 नवंबर तक 10 हाई रिस्क वाले देशों से 584 लोग भी बेंगलुरु आए हैं।
साउथ अफ्रीका से एक हजार से अधिक लोग यहां पहुंचे
कर्नाटक के मंत्री आर.अशोक (R.Ashok) ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से एक हजार से अधिक लोग यहां लौटे हैं। सभी यात्रियों का टेस्ट किया जा चुका है। यही नहीं जो लोग पहले ही बेंगलुरू (Bengaluru) या किसी और जगह पर आ चुके हैं उनका भी दस दिन बाद एक और टेस्ट किया जाएगा।
तमिलनाडु ने भी तैनात किए स्क्रीनिंग के लिए अधिकारी
तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने राज्य के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) पर स्क्रीनिंग की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग के 4 अधिकारी तैनात किए हैं। ये अधिकारी चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर रहेंगे।
मेडिकल कॉलेज बना हॉटस्पॉट
कर्नाटक के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स और स्टॉफ की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। यहां शनिवार को 99 स्टूडेंट्स पॉजिटिव मिले हैं। धारवाड़ के डीएम नितेश पाटिल ने कहा कि अभी 1822 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। 2 दिन पहले, बुधवार को यहां 66 मेडिकल स्टूडेंट संक्रमित मिले थे। इसके बाद बड़ी संख्या में टेस्ट कराए गए। इन टेस्ट की रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को 116 टीचर और स्टूडेंट्स संक्रमित पाए गए थे। इससे पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 182 हो गया था।
ये भी पढ़ें
गांजा तस्करी में दो भारतीयों को सजा-ए-मौत, SC ने एक को उम्रकैद व 15 बेंत मारने की सजा सुनाई
आखिर Navjot Sidhu ने ट्वीट कर क्यों लिखा-'मैं राजनीति से अलविदा कह दूंगा', जानिए इसके पीछे की वजह
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.