सार
नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार शाम एक ट्वीट करते हुए लिखा-सुखबीर बादल यह साबित कर दें कि मैंने पंजाब के नए डीजीपी के साथ कभी किसी भी विषय को लेकर मीटिंग की हो। अगर उनकी बात सच निकली तो मैं वचन देता हूं कि अभी राजनीति छोड़ दूंगा।
अमृतसर, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) ने ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Sigh Badal) के आरोपों का कड़ा जबाव दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि सुखबीर बादल अपनी कही बात को सही साबित कर दें तो मैं वचन देता हूं कि अभी राजनीति छोड़ दूंगा।
बंद कमरे की मीटिंग से शुरू हुआ मामला
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार शाम एक ट्वीट करते हुए लिखा-सुखबीर बादल यह साबित कर दें कि मैंने पंजाब के नए डीजीपी के साथ कभी किसी भी विषय को लेकर मीटिंग की हो। जिसने 2015 में निर्दोष सिख लड़कों को अवैध रूप से हिरासत में लिया, बादल को क्लीन चिट दी और नई सरकार बनने के बाद से पूर्व डीजीपी सैनी के प्यारे बन गए हैं।
आखिर क्या है पूरा मामला
बता दें कि शिअद प्रमुख बादल ने सिद्धू पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बंद कमरे में मुख्यमंत्री चन्नी ने सिद्धू और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा से मिलने के बाद डीजीपी को आदेश दिया कि वह अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। करें ताकि महौल बदला जा सके और आकाली को मिलने वाली सफलता से पीछे कर सकें। इतना ही नहीं बादल ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं सीएम को चैलेंज करता हूं कि वह हाईकोर्ट को इस मामले की जांच कराने को कहें, सब पता चल जाएगा।
आखिर कौन हैं बिक्रम सिंह मजीठिया
बिक्रम सिंह मजीठिया पंजाब आकाली दल के सीनियर नेता हैं। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं। मजीठिया पिछली अकाली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। बादल ने कहा कि सिद्धू मजीठिया पर आने वाले कुछ दिनों में कुछ भी झूठा मुकदमा दर्ज करा सकते हैं। वह लगातार अपनी ही सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं ताकि किसी भी तरीके से मजीठिया पर गैर-कानूनी कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें-Sidhu ने अपनी ही चन्नी सरकार के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, आमरण अनशन पर बैठ जाने की दी चेतावनी...
यह भी पढ़ें-CM चन्नी के 2 बड़े ऐलान- केबल देखने का सिर्फ 100 ₹ चार्ज, ऑटो चालकों के जुर्माने माफ, सिर्फ 1 ₹ फाइन लगेगा