मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच, सितंबर में भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए पूरी डिटेल्स

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सितंबर में भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। उसकी यह भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है। आजकल में असम, मेघालय, बिहार, झारखंड, मप्र  आदि में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम डेस्क. जैसा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सितंबर में भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया था वो भविष्यवाणी सच हो रही है। आजकल में दक्षिण प्रायद्वीप के कई हिस्सों में बड़े स्तर पर बारिश की संभव जताई गई है। मौसम विभाग ने असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जबकि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश देखी जा सकती है।

बीते दिन इन राज्यों में हुई बारिश
स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार, बीते दिन मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर के अलग-थलग पड़े इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, शेष मध्य प्रदेश, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की बारिश हुई। दौरान, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

Latest Videos

मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में भारी बारिश
मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में रविवार को स्थानीय स्तर पर भारी बारिश हुई। यहां लगभग तीन सप्ताह के अंतराल के बाद बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान तीव्र गर्मी के कारण लोकलस्तर पर बारिश एक सामान्य घटना है। अगस्त के पहले सप्ताह के बाद मुंबई में बारिश नहीं हुई। इस प्रकार की स्थानीय बौछारें दक्षिण पश्चिम मानसून की बारिश का हिस्सा नहीं हैं। 64.5 मिमी से अधिक वर्षा को भारी वर्षा माना जाता है। 9 अगस्त को सांताक्रूज वेधशाला ने 123.6 मिमी बारिश दर्ज की थी। तब से रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से पहले कभी-कभार ही बूंदाबांदी हुई। 

जम्मू में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड्स
जम्मू प्रांत के कई हिस्सों में रात भर हुई भारी बारिश के कारण रविवार को कई भूस्खलन से रामबन जिले में 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद हो गया। अधिकारियों ने कहा कि कैफेटेरिया और मेहद में रणनीतिक राजमार्ग के सामने पहाड़ियों से भूस्खलन और पत्थर गिरने से ट्रैफिक रोकना पड़ा। मौसम कार्यालय ने अगले 48 घंटों में केंद्र शासित प्रदेश में कई स्थानों पर और अधिक बारिश की संभावना जताई है। जम्मू क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें
देश का पहला नाइट स्काई रिजर्व बनेगा लद्दाख में, जानिए इस अनोखे प्रोजेक्ट की खासियत
बेंगलुरु में जाम से आईटी कंपनियों को 225 करोड़ रुपये की चपत, ORR में 5 घंटे फंसे रहे कर्मचारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts