Budget 2022: आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, Pegasus के चलते हो सकता है हंगामा

Published : Jan 30, 2022, 11:59 PM IST
Budget 2022: आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, Pegasus के चलते हो सकता है हंगामा

सार

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति संसद के सेंट्रल हाल में दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) के सदस्यों को संबोधित करेंगे।  शुरुआती दो दिन शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होंगे।

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र (Budget Session 2022) आज से शुरू हो रहा है। पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) में हो रहे विधानसभा चुनावों का असर बजट सत्र पर दिख सकता है। विपक्ष पेगासस (Pegasus), एमएसपी और किसानों के मामलों को लेकर हंगामा कर सकता है। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिड़ला से मांग की है कि पेगासस मुद्दे पर सदन को जानबूझकर गुमराह करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया जाए।

दूसरी ओर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार शाम को सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सांसदों से सत्र शुरू होने से 48 घंटे पहले RTPCR टेस्ट कराने का अनुरोध किया गया है। केंद्रीय बजट 2022 को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक 1 फरवरी को सुबह 10:10 बजे होने वाली है।

बजट सत्र का कार्यक्रम

  • बजट सत्र में संसद के दोनों सदनों में शुरुआती दो दिन शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होंगे। 
  • राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। 
  • राष्ट्रपति संसद के सेंट्रल हाल में दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) के सदस्यों को संबोधित करेंगे। 
  • एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2022-23 का सरकार का बजट पेश करेंगी।
  • दो फरवरी से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। इसके लिए चार दिन का समय निर्धारित किया गया है। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे।

हंगामेदार हो सकता है वजट सत्र
माना जा रहा है कि संसद का बजट सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र में कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज, महंगाई, बेरोजगारी, पेगासस, किसानों से जुड़े मुद्दे, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का फैसला किया है।

 

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर को चीन और पाकिस्तान का हिस्सा दिखा रहा WHO, TMC MP ने PM को लिखा पत्र

शिलांग के पुलिस बाजार में IED Blast, साप्ताहिक बंदी के चलते टला बड़ा हादसा, कोई घायल नहीं

31 जनवरी को विश्वासघात दिवस मनाएंगे किसान, राकेश टिकैत ने कहा- MSP पर वादा पूरा करे केंद्र सरकार

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा