बिग न्यूजः अब पीएम मोदी ही करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, राष्ट्रपति वाली याचिका SC से खारिज, जज ने वकील जया सुकिन को फटकारा

सुप्रीम कोर्ट ने नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने के खिलाफ लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका में राष्ट्रपति से उद्घाटन कराए जाने की मांग की गई थी।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नए संसद भवन का उद्घाटन (New Parliament Building Inauguration) प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने के खिलाफ लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने याचिका लगाने वाले वकील को फटकार लगाई है। याचिका में प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति से नई संसद का उद्घाटन कराए जाने की मांग की गई थी।

कोर्ट ने कहा कि हमें मालूम है कि याचिका क्यों दाखिल की गई है। गनीमत है कि हम याचिकाकर्ता पर जुर्माना नहीं लगा रहे हैं। जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील सीआर जया सुकिन ने लगाई थी। कोर्ट ने जया सुकिन ने पूछा कि आपका इस मामले से क्या लेना देना है। सुकिन सही जवाब नहीं दे पाए तो कोर्ट ने कहा कि आगे ऐसी याचिका लगाई तो हम फाइन लगा सकते हैं।

Latest Videos

कोर्ट के रुख को देखते हुए वकील ने अपनी याचिका को वापस लेने की गुहार लगाई, लेकिन कोर्ट ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि इसमें जनहित का क्या मामला है? आपके मूल अधिकारों का कैसे हनन हुआ है? वकील इन सवालों के जवाब नहीं दे पाए।

वकील सीआर जया सुकिन ने की थी राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन कराने की मांग

वकील सीआर जया सुकिन अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी कि वह लोकसभा सचिवालय और केंद्र सरकार को निर्देश दे कि राष्ट्रपति द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाए। सुकिन ने कहा कि उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को शामिल नहीं करके संविधान का उल्लंघन किया गया है।

यह भी पढ़ें- रविवार सुबह 7:30 बजे से शुरू होगा नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह, पीएम मोदी जारी करेंगे 75 रुपए का सिक्का

जया सुकिन ने अपनी याचिका में कहा था कि संसद भारत की सर्वोच्च विधायी संस्था है। संसद राष्ट्रपति और लोकसभा व राज्यसभा से मिलकर बनती है। राष्ट्रपति के पास किसी भी सदन का सत्र बुलाने और उसे स्थगित करने की शक्ति है। राष्ट्रपति के पास संसद और लोकसभा को भंग करने की शक्ति है। नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति को नहीं बुलाना उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें- ऐसे पता चली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल की कहानी, क्लासिकल डांसर पद्मा ने निभाया खास रोल

गौरतलब है कि 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस समेत 20 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। विपक्ष की मांग है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराया जाए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल