6 पार्टी ने नहीं माना आदेश, 1 लाख का जुर्माना लगाकर SC ने कहा- 48 घंटे में बताओ क्रिमिनल कैंडीडेट्स का रिकॉर्ड

कांग्रेस, भाजपा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जद (यू), राजद और लोजपा जैसे अन्य दलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आपराधिक रिकॉर्ड वाले कैंडिडेट्स के बारे में जानकारी पब्लिश नहीं करने पर भाजपा और कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों पर जुर्माना लगाया। कोर्ट ने आदेश दिया था कि पार्टी अपने आपराधिक रिकॉर्ड वाले कैंडिडेट्स की जानकारी सार्वजानिक करें।

इसे भी पढ़ें- SC देखेगा वैक्सीनेशन में Public Health की तुलना में जीवन के अधिकार को प्रमुखता या नहीं, केंद्र से मांगा जवाब 

Latest Videos

कांग्रेस, भाजपा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जद (यू), राजद और लोजपा जैसे अन्य दलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि पार्टियों को कैंडिडेट्स के चयन के 48 घंटों के भीतर विवरण अपनी वेबसाइटों पर प्रकाशित करना आवश्यक है, न कि नामांकन दाखिल करने की पहली तारीख से दो सप्ताह पहले। कोर्ट ने कहा कि उसके पास बार-बार सांसदों से आवश्यक संशोधन लाने के लिए कदम उठाने की अपील की गई है ताकि राजनीति में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों की भागीदारी प्रतिबंधित हो सके।

राजनीतिक दल गहरी नींद से जागने से इनकार करते हैं। हालांकि, शक्तियों के पृथक्करण की संवैधानिक योजना को देखते हुए, हालांकि हम चाहते हैं कि इस मामले में तत्काल कुछ करने की आवश्यकता है, हमारे हाथ बंधे हुए हैं और हम राज्य की विधायी शाखा के लिए आरक्षित क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं कर सकते हैं। भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में अपराधीकरण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़ें- उज्ज्वला-2 के शुभारंभ पर बोले मोदी-'घर-बिजली-शौचालय व गैस के लिए दशकों इंतजार करना पड़ा; ये दु:खद है'

कोर्ट ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कानून निर्माता "जल्द ही जागेंगे" और राजनीति में अपराधीकरण की कुप्रथा को दूर करने के लिए "बड़ी सर्जरी" करेंगे। इससे पहले कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकारें हाईकोर्ट के आदेश के बिना मौजूदा और पूर्व सांसदों और विधायकों के खिलाफ किसी भी आपराधिक मामले को वापस नहीं ले सकती हैं।  इस मामले में वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जिसमें दोषी विधायकों और सांसदों को आजीवन चुनाव लड़ने से रोकने का निर्देश देने की मांग की गई थी।

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमना की अध्यक्षता वाली शीर्ष अदालत की तीन-न्यायाधीशों की पीठ, राज्य सरकार द्वारा राज्य उच्च न्यायालय के पूर्व आदेश के बिना मौजूदा (पूर्व) सांसदों और विधायकों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला वापस नहीं लिया जा सकता है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति विनीत सरन ने कहा।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल