आप परेशान हैं क्योंकि आपकी पत्नी भाग गई है...तृणमूल एमपी ने संसद में बीजेपी सांसद सौमित्र खान पर किया हमला, पूरा सदन सन्न रह गया

Published : Feb 09, 2023, 07:59 PM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 08:06 PM IST
Loksabha

सार

टीएमसी सांसद सौगत रॉय बजट पर बोल रहे थे। इस पर बीजेपी सांसद सौमित्र खान बार-बार टोक रहे थे। उनके टोकने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी कई बार रोका लेकिन वह नहीं मानें।

Parliament Session hot discussion: संसद सत्र के दौरान सांसदों के बीच एक दूसरे पर तल्ख हमले कभी कभी पूरे सदन को हतप्रभ कर दे रहे हैं। गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने भाजपा सांसद सौमित्र खान पर अप्रत्याशित हमला बोला। सौमित्र खान विष्णुपुर से बीजेपी के सांसद हैं। सौगत रॉय लोकसभा में केंद्रीय बजट पर बोलते हुए केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी सांसद सौमित्र खान तरह तरह की टिप्पणियां कर टोका-टाकी कर रहे थे। बिफरे सौगत रॉय ने बिष्णुपुर के सांसद से कहा, "आप मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। आप परेशान हैं क्योंकि आपकी पत्नी भाग गई है।" हालांकि, बाद में स्पीकर ओम बिड़ला ने सौगत रॉय को व्यक्तिगत टिप्पणी करने से परहेज करने को कहा।

सौगत रॉय की स्पीच में व्यवधान डालने पर की यह टिप्पणी...

टीएमसी सांसद सौगत रॉय बजट पर बोल रहे थे। इस पर बीजेपी सांसद सौमित्र खान बार-बार टोक रहे थे। उनके टोकने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी कई बार रोका लेकिन वह नहीं मानें। इसी दौरान सौगत रॉय ने अचानक से अभूतपूर्व हमला बोलते हुए स्पीकर से कहा कि इनके दिमाग का तार कट गया है। इसके पहले सौमित्र खान से सौगत रॉय ने कहा,"आप मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। आप परेशान हैं क्योंकि आपकी पत्नी भाग गई है।" हालांकि, बाद में उन्होंने अध्यक्ष को सूचित किया कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान बार-बार व्यवधान उत्पन्न करने के परिणामस्वरूप ऐसी टिप्पणी की।

क्या है सौमित्र खान का मामला?

दरअसल, बीजेपी के विष्णुपुर सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मोंडी खान ने पिछले विधानसभा चुनाव के पहले ही तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इससे गुस्साए सौमित्र खान ने प्रेस कांफ्रेंस करके सुजाता से तलाक लेने का ऐलान किया। हालांकि, दोनों के तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। सौमित्र और सुजाता दोनों ने पिछली जनवरी में अपने तलाक के मामले में जज से कहा कि वे अब साथ नहीं रहेंगे। राजनीतिक मुलाकात के दौरान भी 'पत्नी' सुजाता लगातार अपने पति व बीजेपी सांसद सौमित्र खान पर हमला बोलती रहती हैं।

यह भी पढ़ें:

इंसाफ का इंतजार: सुप्रीम कोर्ट और 25 हाईकोर्ट्स में 60 लाख केस पेंडिंग, सबसे अधिक 10.5 लाख केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित

भारत में भी चलेंगी हाईड्रोजन ट्रेनें: जर्मनी-चीन के बाद अब भारत भी बनाएगा रिकॉर्ड, पहले इन रूट्स पर चलेगी यह ग्रीन ट्रेन

PREV

Recommended Stories

12 दिसंबर की 10 तस्वीरें: इंफाल की परंपरा से लेकर भुवनेश्वर की आग की देखें एक झलक
लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत कब तक लाए जाएंगे? अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट