महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाना में बुधवार को कोरोना वायरस (Covid 19) के ‘ओमीक्रोन' वैरिएंट (Omicron Variant) के पहले मामले की पुष्टि हुई। दुबई से लौटे 67 वर्षीय बुजुर्ग के इस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा आज प्रदेश में कुल 4 मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित मिले हैं।
मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार को इस नए वैरिएंट के 4 नए मरीज मिले। राज्य में ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या अब 32 हो गई है। यहां के बुलढाना जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (Covid 19 Omicron Variant) के पहले मामले की पुष्टि हुई। 67 वर्षीय बुजुर्ग यह बुजुर्ग दुबई से लौटे थे। जांच के बाद वे कोविड पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की गई थी। अब तक राज्य में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 29 हो गए हैं। बुलढाना के आवासीय उपकलेक्टर दिनेश गीते के मुताबिक वरिष्ठ नागरिक स्थानीय निवासी हैं और वह 3 दिसंबर को दुबई से बुलढाना लौटे थे। वह 8 दिसंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। गीते ने बताया- आज रिपोर्ट आई है और पुष्टि हुई है कि वह ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित हैं। गीते ने कहा कि मरीज की हालत स्थिर है और वह ठीक हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों और करीबी संपर्कों की भी जांच कराई गई थी लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई है। देश में अब तक ओमीक्रोन के 65 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 32 मरीज महाराष्ट्र में हैं।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
दुनिया के शीर्ष प्रशंसित लोगों की लिस्ट में मोदी 8वें नंबर पर, जो बाइडेन और पुतिन को पछाड़ा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दुनिया भर में अपनी लोकप्रियता को साबित किया है। डेटा एनालिटिक्स कंपनी YouGov द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में वे दुनिया के सबसे प्रशंसित नेताओं की सूची में टॉप-10 में शुमार हुए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को पीछे छोड़ दिया है। YouGov द्वारा जारी सूची में पीएम मोदी ने कई प्रभावशाली हस्तियों और राजनीतिक हस्तियों को पछाड़कर 8 वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सूची में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि अमेरिकी व्यवसायी बिल गेट्स दूसरे स्थान पर हैं। और पढ़ें...
पंजाब चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची चुनाव आयोग की हाई लेवल टीम
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव का औपचारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन पंजाब की लगभग राजनीतिक पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग तक यहां सक्रिय हो चुका है। बुधवार को केंद्रीय चुनाव आयोग की एक उच्च स्तरीय टीम पंजाब पहुंची । यह टीम यहां होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेगी। इस टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे शामिल हैं। इस बीच, बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जालंधर पहुंचे। यहां पहुंचकर केजरीवाल ने पार्टी द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया।
कैबिनेट ने सेमीकंडक्टर के लिए 76 हजार करोड़ की योजना मंजूर की
नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट में बुधवार को कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया। फैसलों की जानाकरी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरर्स के पूरे इकोसिस्टम को स्थापित करने के लिए महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी है । इसमें सरकार 6 साल में 76000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। रुपे डेबिट कार्ड और कम वैल्यू के भीम यूपीआई ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए इन्सेंटिव की योजना, जलशक्ति मंत्रालय की योजनाओं को भी मंजूरी मिली है। और पढ़ें
लखीमपुर खीरी हिंसा : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने खोया आपा, पत्रकार को दी गाली
लखनऊ। लखीमपुर हिंसा मामले में बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) मोनू पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट लगने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की। किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले बेटे पर धाराएं बढ़ाने के सवाल पर बौखलाए अजय मिश्रा टेनी ने मीडियाकर्मियों को न सिर्फ गाली दी, बल्कि उनके साथ अभद्रता भी की। टेनी बुधवार को लखीमपुर के ओयल में मदर चाइल्ड केयर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों ने टेनी से जब बेटे आशीष मिश्रा पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- यही सा#& जो मीडिया वाले हैं ना, एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, शर्म नहीं आती है कितने गंदे लोग हैं.. हॉस्पिटल है, सब है, यह नहीं दिखाई देता है। और पढ़ें
आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी में नहर में गिरी अनियंत्रित बस, 5 महिलाओं समेत 9 की मौत
अमरावती। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पश्चिम गोदावरी जिले में बुधवार को एक बस अनियंत्रित होकर जलेरू वागु नहर में गिर गई। राज्य सड़क परिवहन निगम की इस बस में 30 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 5 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हुई है। हादसा जंगारेड्डीगुडेम मंडल के जिलेरुवागु में हुआ है। बस अश्वरावपेट मंडल से जंगारेड्डीगुडेम मंडल की तरफ जा रही थी। अधिकारियों का कहना है कि अचानक से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
हादसे की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम के साथ आसपास के लोग भी बचाव में जुट गए। हादसे में घायल हुए लोगो ंको अस्पताल पहुंचाया गया है। नहर में गिरी बस को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई है।