COVID19 : ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन, मप्र के 5 मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस के लिए स्पेशल वार्ड बनेंगे

देश में कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई आशिम बनर्जी का अस्पताल में निधन हो गया। वे कोविड संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बाद बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए 5 मेडिकल कॉलेजों में स्पेशल वार्ड बनाने का ऐलान किया है। ये स्पेशल वार्ड भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा में बनेंगे। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई आशिम बनर्जी का अस्पताल में निधन हो गया। वे कोविड संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बाद बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए 5 मेडिकल कॉलेजों में स्पेशल वार्ड बनाने का ऐलान किया है। ये स्पेशल वार्ड भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा में बनेंगे। 

हालांकि, इन सबके बीच कुछ दिनों से संक्रमण की स्पीड पर ब्रेक लगे हैं, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक निकल चुका है। पिछले 14 दिनों से लगातार 3 लाख से अधिक लोग कोरोना को मात दे रहे हैं। वहीं, मई में पहली बार सबसे कम केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 3.26 लाख केस मिले हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक यानी 3.52 लाख है। एक दिन में मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है। 24 घंटे में 3876 लोगों की मौत हुई। संक्रमण की स्पीड पर ब्रेक लगाने से उम्मीद लगाई जा रही है कि कोरोना की दूसरी लहर अपना पीक पूरा कर चुकी है। इससे पहले 10, 11 और 13 मई को सबसे कम संक्रमित मिले थे। पिछले 14 दिनों से रोज 3 लाख से अधिक लोग ठीक हो रहे हैं।

Latest Videos

कोरोनाकाल से जुड़े अपडेट

 

महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में जबर्दस्त सुधार
जो राज्य कुछ दिन पहले तक संक्रमण से बुरी तरह से जूझ रहे थे, वहां अब सुधार हो रहा है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छग, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा बिहार आदि में एक दिन में मिले केस से अधिक रिकवरी हो रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,93,093 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,30,17,193 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 11,03,625 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,04,57,579 हुआ। अब तक 18-44 साल की उम्र के 42 लाख से ज़्यादा लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई गई है।

दुनिया में भारत की स्थिति
इस महीने का आंकड़ा देखें, तो 14 दिनों न्यूनतम 3400, जबकि अधिकतम 4198 मौतें हुईं। पिछले 24 घंटे में 3876 लोगों की मौत हुई। हालांकि मई मौतों के मामले में सबसे खतरनाक स्थिति में रहा। अगर 14 दिनों का आकलन देखें, तो इस दरमियान 55000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 3,26,014 केस मिले। इसमें से 3,52,850 हुए। देश में अब तक 2,43,72,243 केस आ चुके हैं। अभी तक 2,04,26,323 लोग रिकवर हो चुके हैं। 36,69,573 एक्टिव केस हैं। अब तक 2,66,229 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर मौतों की बात करें, तो अमेरिका पहले नंबर पर है। यहां अब तक 33,664,013 केस आ चुके हैं, जबकि 599,314 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर ब्राजील है। यहां अब तक 15,521,313 केस आ चुके हैं और 15,521,313 लोगों की मौत हो चुकी है। चौथे नंबर पर मैक्सिको है। यहां अब तक 2,377,995 केस आ चुके हैं, जबकि 220,159 लोगों की मौत हो चुकी है। पांचवें नंबर पर यूके है। यहां अब तक 4,446,824 केस आ चुके हैं, जबकि 127,668 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

#COVID19 pic.twitter.com/f8iuTTEYid

 

#COVID19 pic.twitter.com/BcJg4BT8QL

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
Exclusive Interview: एथलीट से खेल प्रशासक तक क्या है Sebastian Coe का अनुभव, भारत से भी खास रिश्ता
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड