COVID19 : ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन, मप्र के 5 मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस के लिए स्पेशल वार्ड बनेंगे

Published : May 15, 2021, 10:11 AM ISTUpdated : May 15, 2021, 06:23 PM IST
COVID19 : ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन, मप्र के 5 मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस के लिए स्पेशल वार्ड बनेंगे

सार

देश में कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई आशिम बनर्जी का अस्पताल में निधन हो गया। वे कोविड संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बाद बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए 5 मेडिकल कॉलेजों में स्पेशल वार्ड बनाने का ऐलान किया है। ये स्पेशल वार्ड भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा में बनेंगे। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई आशिम बनर्जी का अस्पताल में निधन हो गया। वे कोविड संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बाद बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए 5 मेडिकल कॉलेजों में स्पेशल वार्ड बनाने का ऐलान किया है। ये स्पेशल वार्ड भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा में बनेंगे। 

हालांकि, इन सबके बीच कुछ दिनों से संक्रमण की स्पीड पर ब्रेक लगे हैं, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक निकल चुका है। पिछले 14 दिनों से लगातार 3 लाख से अधिक लोग कोरोना को मात दे रहे हैं। वहीं, मई में पहली बार सबसे कम केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 3.26 लाख केस मिले हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक यानी 3.52 लाख है। एक दिन में मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है। 24 घंटे में 3876 लोगों की मौत हुई। संक्रमण की स्पीड पर ब्रेक लगाने से उम्मीद लगाई जा रही है कि कोरोना की दूसरी लहर अपना पीक पूरा कर चुकी है। इससे पहले 10, 11 और 13 मई को सबसे कम संक्रमित मिले थे। पिछले 14 दिनों से रोज 3 लाख से अधिक लोग ठीक हो रहे हैं।

कोरोनाकाल से जुड़े अपडेट

  • शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू का शुक्रवार को कोरोना से निधन हो गया। पंजाब के मोहाली में रहने वाले 63 साल के संधू भगत सिंह के छोटे भाई कुलबीर सिंह के बेटे थे। वे कुछ समय पहले संक्रमित हुए थे। हालांकि वे ठीक हो गए थे, लेकिन बाद मे उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई।
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई आशिम बनर्जी का आज अस्पताल में निधन हो गया। वो कोविड पॉजिटिव आए थे और उनका इलाज चल रहा था। कोलकाता स्थित मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के अध्यक्ष डॉ.आलोक रॉय ने यह जानकारी दी।
     
  • मध्यप्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए 5 मेडिकल कॉलेजों में स्पेशल वार्ड बनाने का ऐलान किया है। ये स्पेशल वार्ड भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा में बनेंगे।

 

महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में जबर्दस्त सुधार
जो राज्य कुछ दिन पहले तक संक्रमण से बुरी तरह से जूझ रहे थे, वहां अब सुधार हो रहा है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छग, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा बिहार आदि में एक दिन में मिले केस से अधिक रिकवरी हो रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,93,093 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,30,17,193 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 11,03,625 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,04,57,579 हुआ। अब तक 18-44 साल की उम्र के 42 लाख से ज़्यादा लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई गई है।

दुनिया में भारत की स्थिति
इस महीने का आंकड़ा देखें, तो 14 दिनों न्यूनतम 3400, जबकि अधिकतम 4198 मौतें हुईं। पिछले 24 घंटे में 3876 लोगों की मौत हुई। हालांकि मई मौतों के मामले में सबसे खतरनाक स्थिति में रहा। अगर 14 दिनों का आकलन देखें, तो इस दरमियान 55000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 3,26,014 केस मिले। इसमें से 3,52,850 हुए। देश में अब तक 2,43,72,243 केस आ चुके हैं। अभी तक 2,04,26,323 लोग रिकवर हो चुके हैं। 36,69,573 एक्टिव केस हैं। अब तक 2,66,229 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर मौतों की बात करें, तो अमेरिका पहले नंबर पर है। यहां अब तक 33,664,013 केस आ चुके हैं, जबकि 599,314 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर ब्राजील है। यहां अब तक 15,521,313 केस आ चुके हैं और 15,521,313 लोगों की मौत हो चुकी है। चौथे नंबर पर मैक्सिको है। यहां अब तक 2,377,995 केस आ चुके हैं, जबकि 220,159 लोगों की मौत हो चुकी है। पांचवें नंबर पर यूके है। यहां अब तक 4,446,824 केस आ चुके हैं, जबकि 127,668 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

#COVID19 pic.twitter.com/f8iuTTEYid

 

#COVID19 pic.twitter.com/BcJg4BT8QL

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?