सार
PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने केरल में पर्यटन की संभावनाओं को लेकर बात की। उन्होंने कहा- मैं चाहता हूं कि केरल दुनिया के लिए सिर्फ आकर्षण का केंद्र नहीं बल्कि कम्पल्शन बन जाए।
लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।
हिंदुस्तान मतलब सिर्फ दिल्ली-आगरा नहीं, बहुत कुछ
मैं मानता हूं कि आनेवाले दिनों में भारत की ग्रोथ में बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन टूरिज्म का होनेवाला है। जी20 में मैंने अनुभव किया। मेरी कोशिश थी की जी20 के द्वारा मेरे राज्यों को पूरी दुनिया में एक्सपोजर मिले। दुनिया मेरे राज्यों की ताकत देखे। इसलिए हमने जी20 की करीब 200 मीटिंग्स देश की अलग-अलग जगहों पर की। तो दुनिया के लोगों को लगा कि हिंदुस्तान यानी दिल्ली नहीं, हिंदुस्तान यानी आगरा नहीं, हिंदुस्तान यानी बहुत कुछ है। आज दुनिया के किसी भी देश के नेता आते हैं तो मैं उन स्टेट्स में लेकर जाता हूं।
केरल में टूरिज्म के लिए क्या नहीं...
PM मोदी ने आगे कहा- अफ्रीका में एक बेटी ने आंख की ट्रीटमेंट केरल में करवाई थी। बाद में मैंने उसकी बहुत ब्रांडिंग की और बताया कि हमारे यहां केरल का आयुर्वेद है और जो बीमारी वहां ठीक नहीं होती तो आप यहां आइए। केरल में क्या वाइल्डलाइफ है, क्या समंदर है, कितने बढ़िया पहाड़ी इलाके हैं। केरल में स्प्रिचुअल टूरिज्म में भी बहुत संभावनाएं हैं। गुरुवायूर, पद्मनाभ स्वामी मंदिर, सबरीमला, क्या नहीं है। इसी तरह भारत का सबसे पुराना चर्च केरल में है। भारत की पहली मस्जिद केरल में है। केरल का मार्शल आर्ट कलारियपट्टू, कथकली, मोहनीअट्टम। मैं समझता हूं टूरिज्म में भी वेलनेस टूरिज्म केरल में है। केरल आयुर्वेद का हेल्थ सेंटर बन सकता है। केरल को हम इतना आगे बढ़ाना चाहते हैं कि दुनिया के लोगों के लिए सिर्फ आकर्षण का केंद्र नहीं बल्कि कम्पल्शन बन जाए कि एक बार केरल जाना तो बनता है।
PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview