मोदी से 80 मिनट बातचीत के बाद नड्डा से मिले योगी, जितिन प्रसाद को कैबिनेट में शामिल करने की अटकलें तेज

Published : Jun 11, 2021, 08:20 AM ISTUpdated : Jun 11, 2021, 01:08 PM IST
मोदी से 80 मिनट बातचीत के बाद नड्डा से मिले योगी, जितिन प्रसाद को कैबिनेट में शामिल करने की अटकलें तेज

सार

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे तेज होती जा रही हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं। शुक्रवार को वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे। उनकी करीब 80 मिनट मोदी से मुलाकात हुई। इसके बाद योगी जेपी नड्डा से जाकर मिले। इससे पहले कल वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे। इन सबके बीच जितिन प्रसाद को योगी कैबिनेट में शामिल किए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

नई दिल्ली. अगले साल उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने रणनीतियां बनाना शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। इसे देखते हुए योगी सक्रिय हैं। आज वे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम के 7 कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पहुंचे। दोनों नेताओं की करीब 80 मिनट बात हुई। योगी दोपहर बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके घर पर जाकर भी मिले। योगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले गुरुवार को योगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। 

धीरे-धीरे गर्म हो रही उत्तर प्रदेश की राजनीति
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में राजनीतिक सरगर्मियां धीरे-धीरे गर्म हो रही हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार मोदी और योगी की मुलाकात के दौरान चुनावी एजेंडे के साथ ही मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल, संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल पर चर्चा हुई।

कोरोना भी अहम मुद्दा
सूत्रों के अनुसार, मोदी और योगी के बीच कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी लड़ाई और वैक्सीनेशन अभियान में गति लाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई होगी। इसके अलावा यूपी से जुड़ीं कुछ महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई होगी। खासकर- जेवी इंटरनेशल एयरपोर्ट, विश्वनाथ कॉरिडोर और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जैसे मुद्दे अहम थे।

मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चल रहीं अटकलें, जितिन प्रसाद को मिल सकती है जगह
पिछले कुछ दिनों से यूपी में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं। योगी और जेपी नड्डा की मुलाकात के बाद इस चर्चा को बल मिला है। हालांकि इससे पहले योगी भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद से भी मिले थे। इन सभी मुलाकातों को योगी ने शिष्टाचार बताया। कहा जा रहा है कि जितिन प्रसाद को योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। उन्हें विधानपरिषद के माध्यम से सदन में भेजा सकता है। विधानसभा चुनाव से पहले योगी ब्राह्मणों को साधने में लगे हैं। जुलाई में पांच सीटों के लिए एमएलसी चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि इसमें जितिन प्रसाद को एमएलसी बनाया जा सकता है।

ओमप्रकाश राजभर योगी के विरोध में
इधर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान किया है कि वे विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ नहीं जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को छोड़कर जिसे गठबंधन करना है, वो हमारे पास आए।

यह भी पढ़ें
जितिन के BJP में शामिल होने पर बोले सिब्बल- लीडरशिप को अब सुनना होगा, नहीं तो बुरे दिन शुरू हो जाएंगे
असम CM हेमंत बिस्वा का बड़ा बयानः गरीबी कम करना है तो जनसंख्या कंट्रोल करें मुस्लिम, परिवार नियोजन अपनाएं
पांचवीं बार विधायक, दो बार मंत्री, एक बार सांसद: साइकिल से गांव-गांव पहुंच कर रहे वैक्सीन लगाने की अपील

 

pic.twitter.com/bWWH6ZX4Be

 

PREV

Recommended Stories

IPS ईशा सिंह: कौन हैं ये ‘लेडी सिंघम’ जिन्होंने TVK की रैली में सबको हैरान कर दिया?
क्या बढ़ जाएगी SIR की डेडलाइन? यूपी और बंगाल समेत 11 राज्यों पर EC का बड़ा फैसला आज