GOOD NEWS: अक्टूबर से लगेंगी 12-18 साल के बच्चों को Corona वैक्सीन; भारत में अब तक 82 करोड़ लोगों को लगे डोज

Corona Virus के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में खड़ा हो गया है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक Good News यह है कि अगले महीने से 12-18 साल तक की आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन(vaccination) शुरू हो सकता है।

नई दिल्ली. Corona Virus के खिलाफ लड़ाई में भारत लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचता जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) के बीच एक Good News यह है कि अक्टूबर से भारत में 12-18 साल के बच्चों का ट्रायल शुरू हो सकता है। बता दें कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पर सरकार को सलाह देने वाली कमेटी ने पिछले महीने 12 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों के वैक्सीनेशन की सलाह दी थी। 

कैडिला लॉन्च करने जा रही वैक्सीन
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कैडिला हेल्थकेयर अगले महीने बच्चों की वैक्सीन जायकोव-डी लॉन्च करने वाली है। बता दें कि इसके इमरजेंसी यूज के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने पिछले महीने मंजूरी दे दी थी। जायडस कैडिला अक्टूबर से हर महीने 1 करोड़ डोज बनाना शुरू कर देगी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-टेलीमेडिसिन esanjeevaniopd के जरिये 1.2 करोड़ लोगों ने डॉक्टरों से लिया फ्री में परामर्श, आप भी उठाएं लाभ

जल्द और नई वैक्सीन मिलेंगी 
इस बीच खबर है कि भारत बायोटेक भी बच्चों पर कोवैक्सिन के तीसरे फेज का ट्रायल पूरा कर चुकी है। कंपनी अगले हफ्ते थर्ड फेज का डेटा DGCI को सौंप देगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी 2 से 12 साल की उम्र के बच्चों पर कोवावैक्स का दूसरे-तीसरे फेज का ट्रायल कर रही है।

भारत में कोविड-19 की कुल टीकाकरण कवरेज 82.65 करोड़ से अधिक 
पिछले 24 घंटों में 75,57,529 वैक्सीन की खुराक देने के साथ भारत का टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 82.65 करोड़ (82,65,15,754) से अधिक हो गया है। इस उपलब्धि को 81,05,030 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

यह भी पढ़ें-Azadi ka Amrit Mahotsav: लिक्विड ऑक्सीजन का ट्रांसपोर्ट अब ISO कंटेनर्स से हो सकेगा

देश में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 34,167 रोगियों के स्वस्थ होने के साथ स्वस्थ होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,27,83,741 हो गई है।

परिणामस्वरूप, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.77% है। स्वस्थ होने की दर मार्च,2020 के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर है।

केंद्र और राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के निरंतर और सहयोगात्मक प्रयास से दैनिक नए मामलों की संख्या को 50,000 से कम होना जारी हैं और यह स्थिति लगातार पिछले 87 दिनों से दर्ज की जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में 26,964 नए मामले सामने आए।

वर्तमान में कुल सक्रिय मामले 3,01,989 है। ये सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पुष्टि वाले मामलों का मात्र 0.90% हैं। मार्च,2020 के बाद से सक्रिय मामलों की ये सबसे कम संख्या है।

यह भी पढ़ें-तुम्हारी Vaccine 'वैक्सीन' और हमारी Vaccine 'वैक्सीन' नहीं, भारतीयों को लगी Vaccine पर ब्रिटेन को भरोसा नहीं

जांच क्षमता बढ़ाई गई
देश भर में जांच क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15,92,395 जांच की गईं। भारत ने अब तक कुल 55.67 करोड़ (55,67,54,282) जांच की गई हैं।

पिछले 89 दिनों से साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 2.08% पर रहते हुए 3% से कम है। दैनिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.69% दर्ज की गई है। पिछले 23 दिनों से दैनिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3% से नीचे और पिछले 106 दिनों से निरंतर रूप से 5% से नीचे बनी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट