सार
सैम पित्रौदा ने अमेरिका में लगने वाले विरासत कर की सराहना की। कहा कि ये सरकार की बेहतर नीति का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की विरासत पर सरकार भी अपना हक रखती है। मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने मामले में कहा है कांग्रेस बेनकाब हो चुकी है।
नेशनल। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अमेरिका में लगने वाले विरासत कर की सराहना की है। कहा है कि अगर आपके पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और आपकी मृत्यु हो जाती है तो सिर्फ 45% ही आपके परिवार को मिलेगा। बाकी सरकार के हिस्से में चल जाता है। ये बड़ा ही दिलचस्प कानून है। पित्रौदा के बयान पर अब अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस बेनकाब हो गई है। उनकी मानसिकता साफ देशवासियों के प्रति नजर आ रही है।
सैम पित्रौदा कांग्रेस के वरिष्ठ सलाहकारों में शुमार हैं। सैम पित्रौदा का हाल ही राहुल गांधी के समर्थन में भी बयान जारी हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को देश की जनता ने काफी हर्ट किया है। फिलहाल सैम पिथौड़ा फिर चर्चा में है। उन्होंने अमेरिका के एक खास कानून को लेकर चर्चा की है।
45 फीसदी पर पीढ़ियों का हक 55 फीसदी सरकार का
सैम पित्रौदा ने कहा है कि अमेरिकी सरकार की ओर से विरासत कर का प्रावधान लागू है। इस टैक्स में अगर किसी व्यक्ति के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और यदि वह मर जाता है तो उसके परिवार को पूरे 100 मिलियन नहीं मिलेंगे। मृतक के बच्चे केवल 45 फीसदी संपत्ति का ही हकदार होगा। मृत व्यक्ति की संपत्ति की 45 फीसदी हिस्सा है मरने वाले के बच्चों के नाम ट्रांसफर हो सकता है। 55 फीसदी सरकार की ओर से जब्त कर लिया जाता है। यह एक बड़ा ही दिलचस्प कानून है।
पित्रौदा ने बताया अमेरिका का विरासत कानून
सैम पित्रौदा इस कानून के बारे में बताते हैं कि यह कहता है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब आप दुनिया से जा रहे हैं। आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए भी छोड़नी चाहिए। अगर पूरी नहीं तो आधी। यह नीति मुझे अच्छी लगती है। भारत में ऐसा नहीं है। अगर किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है तो उसके बच्चों को पूरे 10 अरब मिलते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मुद्दों पर बहस और चर्चा करने की आवश्यकता है। मुझे नहीं पता कि इस डिबेट का क्या परिणाम होगा लेकिन जब हम धन के रीडिस्ट्रीब्यूशन की बात कर रहे हैं तो इस नई नीतियों और नए कार्यक्रमों पर चर्चा करते हैं जो कि न सिर्फ लोगों के हित में हैं न कि अमीरों के लिए है।
शाह बोले- पित्रौदा की टिप्पणी से कांग्रेस बेनकाब
अमित शाह ने कहा है कि सैम पित्रोदा की अमेरिका के विरासत कानून को लेकर दिए विचार से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब हो गई है। पहले उनके घोषणापत्र में सर्वे का जिक्र, मनमोहन सिंह का वह बयान जिसमें कहा गया है कि देश की विरासतों पर और संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। अब सैम पित्रोदा का बयान कि पैसे के बंटवारे पर विचार-विमर्श होना चाहिए। इससे कांग्रेस की मानसिकता पता चलती है।